नई दिल्ली: ममता, चंद्राबाबू व मायावती पीएम पोस्ट के मुख्य दावेदार: शरद पवार

राहुल ने पहले ही कहा है कि वह पीएम की रेस में शामिल नहीं बीजेपी को इस चुनाव में 2014 की तुलना में 100 सीटें कम मिलेंगी पीएम पोस्ट के लिए नये विकल्‍पों पर विचार करना होगा नई दिल्ली: एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ) के चीफ स्रद पवार ने कहा है कि यदि लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए के बहुमत नहीं मिलता है तो ममता बनर्जी मायावती और चंद्रबाबू नायडू में से कोई देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. शरद पवार के चैनल से बातचीत में कहा कि शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्‍टर थे. मेरी राय में चूंकि एनडीए के स्‍पष्‍ट बहुमत पाने की संभावना कम है, ऐसे ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती पीएम पोस्‍ट के लिए बेहतर विकल्‍प हैं.इन तीन लीडरों को सीएम के रुप में स्टेट चलाने का अनुभव है. पवार ने कहा कि कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने मौकों पर खुद ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल नहीं हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि वह इस पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.'एनसीपी केवल 22 सीटों पर लड़ रही है. यदि हम 22 सीटें भी जीतते हैं तो भी सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पायेंगे. ऐसे में पीएम बनने के बारे में सोचना भी तर्कहीन होगा. पवार का मानना है कि 2014 की तुलना में 2019 में एनडीए कोक 100 सीटें कम मिलेंगी. इधर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि एनडीए के फेल होने पर भले ही कोई महागठबंधन न हो लेकिन गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने में पवार की भूमिका महत्‍वपूर्ण होगी.मोदी को सत्‍ता से बाहर रखने के लिए पवार सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट कर सकते हैं.हम इस बात से आश्‍चर्यचकित नहीं होंगे कि शिवसेना भी उनके (पवार के) प्रस्‍ताव को अपना समर्थन दे दे. कांग्रेस का मानना है कि पीएम पर फैसला लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद होगा. पार्टी को लगता है कि यदि उसका प्रदर्शन रिजनल पार्टियां से बेहतर रहा तो राहुल भी दावेदार हो सकते हैं.