नई दिल्ली: इंडिया में लॉन्च हुई Jeep Wrangler,कई फीचर्स से लैस है SUV

नई दिल्ली: इंडिया में जीप ने फोर्थ जनरेशन रैंगलर (Wrangler) लॉन्च कर दी है. इंडिया में इसकी कीमत 63.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है. नयी रैंगलर सिर्फ 5 डोर रैगलर अनलिमिटेड वर्जन में अवेलेबल है. इंडिया में यह SUV कंप्लीट बिल्ट यूनिट मॉडल के तौर पर सेल की जायेगी. कार में तो यह काफी हद तक पहले की जनरेशन जैसा ही है, हालांकि नई रैंगलर में कुछ मॉडर्न एलिमेंट्स जोड़े गये गये हैं. फीचर्स से लैस है SUV Wrangler के फ्रंट में आइकॉनिक 7 स्लॉट ग्रिल्स दिए गये हैं. क्लासिक राउंड हेडलैम्प्स LED यूनिट्स हैं. रैगलर में अपडेटेड कैबिन और नया डैशबोर्ड दिया गया है यूकनेक्ट 4C NAV 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. नई रैंगलर में पैस्सिव कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट जैसी फीचर्स दिये गये हैं. FCA इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन का कहना है कि हमें बेहद खुशी है कि हम अपने इंडियन कस्टमरों के लिए नई जीप रैंगलर पेश कर रहे हैं जो इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऑइकॉनिक रैंगलर हमारे पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण वीकल है जो करीब 80 सालों से हमारे इतिहास का हिस्सा रहा है. इंडिया में वर्ष 2016 से यह लॉन्च किया गया था.नई रैंगलर पुरानी की तुलना में हल्की है.। बॉडी पार्ट्स स्टील के ही बने हैं पर डोर, बोनट और फेंडर्स को बनाने में एल्युमिनियम का यूज किया गया है. पहले की तरह इस जनरेशन में भी 4 वीइल ड्राइव हाई और 4 वीइल ड्राइव लो मोड मौजूद हैं.