नई दिल्ली: इनकम टैक्स ने 56 स्थानों पर की रेड कर 700 करोड़ की अघोषित आय किया खुलासा

  • चेन्नई, कोयम्बटूर और थंजावुर सहित 55 ठिकानों पर की गयी रेड
  • आइटी जांच में ओवर-इनवॉयसिंग के जरिए टैक्स की चोरी का खुलासा
  • आइटी स्टाफ ने कार का पीछा कर 4.5 करोड़ रुपये जब्त किये
नई दिल्ली:इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने  तमिलनाडु के बीयर और विदेशी शराब की दो बड़ी कंपनियों के 55 ठिकानों पर रेड व सर्च के दौरान जांच कर 700 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है. इस इनकम का टैक्स का पेमेंट के दौरान खुलासा नहीं किया गया था.आईटी की यह रेड पिछले छह अगस्त को की गयी थी.आइटी चेन्नई, कोयम्बटूर, तंजावुर सहित 55 स्थानों पर रेड मारा था. आइटी ने केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा के विभिन्न स्थानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया. आइटी की ओर से  जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि कंपनी के प्रमोटर्स, बड़े कर्मचारियों और कुछ सप्लायर्स के आवासों की सर्च की गयी. आइटी ने यह ऑपरेशन कई महीनों से जुटाई जा रही खुफिया जानकारी के बाद चलाया था. विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ कारोबारी ग्रुप प्रोडक्शन की कॉस्ट  बढ़ाकर कर टैक्स चोरी कर रहे थे. टीम ने यह भी पाया कि कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं ने चेक या आरटीजीएस द्वारा कंपनियों से पेमेंट लिया और ग्रुप के कुछ विश्वासपात्र कर्मचारियों को कैश रूप में दोबारा लौटा दिया। टीम ने ओवर-इनवॉयसिंग और कैश के सबूत हासिल की आइटी जांच टीम  ने ओवर-इनवॉयसिंग किये जाने और कर्मचारियों को कैश देने के सबूत भी पकड़ी है. ओवर-इनवॉयसिंग के कारण पिछले छह साल में लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य की टैक्स योग्य संपत्ति का घपला किया गया. आइटी  टीम ने एक अन्य ग्रुप के छह ठिकानों पर रेड कर  300 करोड़ रुपये टैक्स योग्य मूल्य का घपला का पता लगाया है. आइटी स्टाफ ने एक स्टाफ के कार का पीछा किया और सर्च कर  कार से 4.5 करोड़ रुपये कैश जब्त किये हैं. आइटी ने तमिलनाडु में बीयर और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के प्रमुख उत्पादकों में से एक के मामले में रेड व सर्च ऑपरेशन चलाया था. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा के 55 स्थानों पर सर्च की थी. IMFL कंपनी बीयर और विदेशी शराब बनाती है.इनकम टैक्स ने देशभर में किये गये रेड के दौरान असम में कई व्यापरियों के अलावा एक चार्टड अकाउंटेंट के यहां रेड कर कई अहम कागजात जब्त किआ था. इनकम टैक्स ने एक अगस्त को राजस्थान के कोटा जिले में शहर के पांच बड़े बिजनेसमैन के यहां रेड की थी. आइटी ने राज्य के पांच नामी बिजनस ग्रुप के यहां रेड की थी.