नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर- सिंगर सपना चौधरी बीजेपी में शामिल, अब करेंगी नेतागिरी

शिवराज सिंह चौहान ने दिलायी सदस्यता दिल्ली में डीसीपी रहे एलएन राव भी भाजपा में शामिल नई दिल्ली: हरियाणवी कलाकार फेमस डांसर व सिंह सपना चौधरी रविवार को बीजेपी में शामिल हो गयी है. बीजेपी की सदस्यता अभियान के दौरान सपना ने पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी के सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सपना को पार्टी की सदस्यता दिलायी. मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई लीडर मौजूद थे. दिल्ली में डीसीपी रहे एलएन राव भी भाजपा में शामिल हो गये हैं. सीनीयर बीजेपी लीडरों की मौजूदगी में एक्स डीसीपी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. [caption id="attachment_35339" align="alignnone" width="300"] बीजेपी की मेंबरशीप लेती सपनाचौधरी.[/caption] सपना चौधरी के बीजेपी ज्वाइन करने से दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को चुनावी फायदा मिल सकता है. सपना विधानसभा चुनाव के दौरानइन दोनों राज्यों में बीजेपी का चुनाव प्रचार भी कर सकती हैं. दिल्ली और हरियाणा में सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं. सपना चौधरी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कैंडिडेटों के लिए वोट भी मांगा था. लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के रोड शो में भी सपना नजर आयी थीं. इसके बाद से सपना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगने लगी थी.सपना ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि भाजपा के लिए मैं पूरे भारत में प्रचार करने से पीछे नहीं हटूंगी. भाजपा उनके लिए परिवार और राष्ट्र की तरह है, जहां उन्हें स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखने और जनता तक पहुंचने का अवसर मिलता है. आने वाले दिनों में इस परिवार में उनकी क्या भूमिका रहेगी यह पार्टी तय करेगी. कलाकार या राजनेता की किस्मत का सितारा जनता के प्यार से ही बुलंद रहता है. इस चुनाव में लोगों के बीच जाने का अवसर मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला. सपना चौधरी सपना चौधरी हरियाणा की एक मशहूर डांसर और एक्टर हैं. सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जिले में हुआ था. सपना का शुरुआती जीवन मुश्किल भरा था. सपना के पिता के निजी कंपनी में काम करते थे. घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की थी. घर का खर्चा चलाने के लिए उन्होंने डांस को अपना करियर बनाया. वह अब तक कई स्टेज शो कर चुकी हैं. सपना हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना का 'हट जा ताऊ' गाना काफी हिट हुआ था. सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.