मुंबई: लगातार बारिश से बेहाल मुंबई, हाई टाइड अलर्ट जारी

  • लगातार चौथे दिन बारिश, कई इलाकों में जलभराव और जाम
  • पालघर में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, लोकल ट्रेनें भी देरी से चली
  • वेस्टर्न रेलवे ने 13 ट्रेनें रद्द कीं, पालघर में 6 घंटे में 361 मिमी बारिश
  • बीएमसी के कर्मचारियों ने दादर में जलभराव के बाद कई मैनहोल खोले
  • मानसून के कारण मुंबईवासियों की मुश्किलें बढ़ी
मुंबई: मानसून में लगातार चौथे दिन जारी मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल है. बारिश ने महानगर मुंबई व महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. बारिश में कहीं दीवार ढह गयी तो कहीं पेड़ गिर गये. मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं तो नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के कारण कहीं रोड पर घुटनों तक पानी है तो कहीं रेलवे स्टेशन पर जलभराव है. सड़कें तालाब में तब्दील होती दिख रही हैं. स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और कामगारों को इस वजह से काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है. शहर की लाइफलाइन लोकल के पहिए भी बारिश ने थाम दिए हैं. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है. भारी बारिश के बाद पालघर में ट्रैक पर पानी इकट्ठा हो गया, जिससे कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया. इस दौरान वहां रनवे के पास मछलियां तैरती दिखाई दीं. कैटफिश मछलियों की भरमार देखकर बहुत से एयरपोर्ट अधिकारी और पायलट हैरान रह गये.-बीएमसी आपदा प्रबंधन के मुताबिक रविवार को भी शहर और उपनगर में कुल 39 जगहों पर पेड़ या टहनी गिरने के मामले सामने आए हैं जिनमें 17 मामले शहर के थे.मौसम विभाग का अनुमान है कि मुंबई में अगले 48 घंटों तक इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मुंबई के हिंदमाता, सायन,अंधेरी, कुर्ला, किंग सर्कल एरिया और चेंबूर इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है.पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रेल सेवाओं पर असर पड़ा है. चेंबूर में बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं. सायन और माटुंगा रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर पटरियां पूरी तरह से पानी में डूब गयी हैं. सायन सर्कल और किंग्स सर्कल क्षेत्र में पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि लो विजिबिलिटी की वजह से लोकल ट्रेनें थोड़ी लेट चल रही हैं. स्थान बारिश (mm) त्रोंबे 151.40 चेंबूर 130.83 किंग्स सर्किल 128.26 मनखुर्द 110.00 घाटला 105.18 वर्ली 81.52 यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का या तो समय बदला गया है या उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेल सेवा प्रभावित. कई ट्रेनें रद्द.वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ का कहना है कि भारी बारिश की वजह से 13 ट्रे्नों को रद्द किया गया है। ट्रैक पर पानी का स्तर घटने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह 8.05 बजे से ट्रेनों का आवागमन 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया जा रहा है. 12935- बांद्रा टर्मिनस से सूरत 69139- बोरीवली से सूरत 61002/ 61001- वसई रोड-भोइसर-वसई रोड 09070- वलसाड-वापी 09069- वापी-सूरत 69174- धानू रोड-बोरीवली 93002- धानू रोड-बोरीवली वेस्टर्न रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द किया है रेलवे का हेल्प डेस्क नंबर जारी पालघर रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के बाद वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है। मुंबई सेंट्र्ल रेलवे स्टेशन- 02267645526/02223087299 बांद्रा टर्मिनस- 02267647594/02226435756 दादर- 02267640704 अंधेरी- 02267630053 बोरीवली- 02267634146 भोइसर- 02267638062 विरार- 02267639014 नवसारी- 02267641731/02637250289 वापी- 02267649438/02602462341 वलसाड- 02267649453/026332241904 सूरत- 02267641178/02612401792 मौसम का अनुमान मुंबई स्थित भारत मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मुंबई, ठाणे, रायगड़ और पालघर में मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है. हाई टाइड का अलर्ट जारी करते हुए समुद्र के किनारे न जाने के निर्देश दिए गए हैं. समुद्र के किनारे ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. अनुमान है कि हाई टाइड में 4 मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठ सकती हैं.