Maharashtra: धुले जिले के वहाड़ी chemical Factory में Explosion,13 की मौत, 58 घायल

मुंबई: Maharashtra के धुले जिले के शिरपुर तालुका के वघाडी गांव में शनिवार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर chemical Factory में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हुई है. भीषण विस्फोट में फैक्टरी में कम करने वाले 58 लोग घायल हुए हैं. केमिकल फैक्ट्री में लगे कई सिलेंडर एक साथ फटने विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज फैक्ट्री से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची आग बुझायी. सिलिंडर विस्‍फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कर्मी पहुंच मलबे को निकाला. घायल लोगों को हॉस्पीटल पहुंचाया गया. फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जहरीला धुआं और गैस आस-पास के इलाके में फैल चुके हैं.विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है. महाराष्ट्र सीएम ने मृतकों को पांच-पांच लाख मुआवजे का एलान किया है. पुलिस का कहना कि कुछ घायलों की हालत गंभीरहै. राहत और बचाव कार्य जारी है. मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है. घटना के समय केमिकल फैक्‍ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे. केमिकल फैक्‍ट्री में आग लगने के बाद उठता धुआं घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. धुले एसपी विश्वास पंधारे ने विस्फोट में 12 लोगों की मौत और 58 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. घायलों में कई मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.