Lok Sabha elections 2019: exit poll में NDA को बहुमत का दावा, UPA को मिलेगी 150 सीटें

  • एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार
  • टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में एनडीए को 304 सीटें
  • कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 118 और अन्य को 120 सीटें मिलने का अनुमान
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सात फेज के वोटिंग के बाद विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत का दावा किया जा रहा है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीट व यूपीए को 150 सीट मिलने की बात कही जा रही है. लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. तमिलनाडु के वेल्लौर लोकसभा सीट पर बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद वहां वोटिंग कैंसिल कर दी गयी थी. वोटों की काउटिंग 23 मई को होगी जिस दिन पता चला कि सेहरा किसके सर बंध रहा है. लगभग सभी एक्जिट पोल में बीजेपी को अकेले पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल: टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 304 सीटें व यूपीए को 118 सीट मिलने का अनुमान है. रीजनल पार्टियों समेत अन्य को 120 सीटें मिलती दिख रही हैं. सी वोटर: सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 287 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 128 सीटें जबकि अन्य को 127 सीटे मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जन की बात: जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 305 सीटें ,यूपीए को 124 जबकि अन्य को 113 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज नेशन: न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 282-290 सीटें,यूपीए को 118-126 सीटें जबिक अन्य को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है. ऐक्सिस माय इंडिया: ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी एनडीए 339-365 सीटें,यूपीए को 77-108 सीटें व अन्य को 69-95 सीटें मिलने का अनुमान है. नीलसन: नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटें,यूपीए को 130 सीटें व अन्य को 137 सीटें मिलती दिख रही है.