Dhanbad Top News Today: नेशनल लोक अदालत, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में काउंसिलिंग, वार्षिक मदरसा परीक्षा, प्रेस क्लब का निरीक्षण, PMCH में एडमिशन, फीमेल VRS, निरसा में गांजा जब्त

नेशनल लोक अदालत में 4229 मामलों का डिस्पोजल, कोर्ट में पेडिंग 785 व प्री- लिटिगेशन के 3444 मामले [caption id="attachment_35564" align="alignnone" width="300"] नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश.[/caption] धनबाद: नेशनल लोक अदालत में शनिवार को 4229 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें कोर्ट में लंबित 785 व प्री- लिटिगेशन के 3444 मामले शामिल हैं. इन मामलों में चार करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपये समझौता राशि तय हुआ. नेशनल लोक अदालत में विवादों के निस्तारण के लिए 15 बेंचों का गठन किया गया था. सुलहनीय फौजदारी के 1142 में से 633 मामले के निष्पादन में 3,64,250 रुपये का सेटलमेंट हुआ. एनआइए एक्ट के 63 के 33 मामलों के डिस्पोजल में 16,99,943 रुपये सेटलमेंट हुआ. एमएसीटी के 81 में 23 मामलों में 1,63,64,388 रुपये का सेटलमेंट हुआ. विद्युत अधिनियम के 352 में 84 मामलों में दो लाख 28 हजार छह सौ रुपये का सेटलमेंट हुआ. बैंक लोन के 3367 में 347 मामले का डिस्पोजल कर 1,79,87,803 मामलों का सेटलमेंट हुआ. वैवाहिक विवाद के 15 मामलों में 11 मामलों का डिस्पोजल कर 20 लाख छह सौ रुपये का सेटलमेंट हुआ. बीएसएनएल 32 के 12 मामलों में 18,445 रुपये का सेटलमेंट व ट्रैफिक के 4114 के 2627 मामलों का डिस्पोजल कर 21,80,200 रुपये का सेटलमेंट हुआ. नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने फीता काटकर किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी समेत कई न्यायधीश मौजूद थे. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत स्वच्छ, सुलभ एवं स्वस्थ न्याय का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. यहां ना कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है. लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना है और इसलिए इस महायज्ञ में सभी को अपनी आहुति देनी चाहिएउन्होंने कहा कि जितने ज्यादा विवादों का निष्पादन होगा, समाज में उतनी ज्यादा समरसता आयेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में 3:30 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई थी, जबकि 3802 मुकदमों का निष्पादन किया गया था. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने विवादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत में करायें. धनबाद बार एसोसिएशन इसमें पूरा सहयोग करेगा. समारोह को जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश भी संबोधित किया.मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी, जिले के तमाम न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे. ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में रोड सेफ्टी को लेकर काउंसलिंग ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में शनिवार को रोड सेफ्टी को लेकर काउंसिलिंग की गई. वाहन जांच के बाद डॉक्युमेंट्स की जांच कराने आये चालकों को पुलिस स्टेशन में  वीडियो फुटेज दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित काउंसिलिंग की गई. इस अवसर पर चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम को रियल वीडियो क्लिप्स के माध्यम से दिखाकर समझाया और बताया गया. चालकों को आइएसआइ मार्क के सही हेलमेट और सीटबेल्ट के इस्तेमाल के महत्व को दिखाया और समझाया गया. सड़क सुरक्षा सेल (डीपीआईयू) टीम और यातायात पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उपस्थित चालकों को नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, तेजी-लापरवाही से वाहन नहीं चलाने इत्यादि सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन करने की नसीहत भी दी गई. वार्षिक मदरसा परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के पास रहेगी निषेधाज्ञा लागू: एसडीओ राज महेश्वरम ने धारा 144 के तहत वार्षिक मदरसा परीक्षा 2019 (वर्ग वस्तानियां एवं फोकानिया) के परीक्षा केंद्र अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय धनबाद एवं धनबाद प्राणजीवन एकेडमी तथा मध्यमा परीक्षा 2019 के एसएसएलएनटी राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी उच्च विद्यालय एवं खालसा उच्च विद्यालय के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है.वार्षिक मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा के लिए 14 जुलाई की रात 12 बजे से परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. मदरसा परीक्षा 15 से 20 जुलाई तक एवं मध्यमा परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक चलेगी. प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. एसडीओ ने कहा कि यह आवश्यक है कि परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की जाए. डीपीआरओ ने किया निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण [caption id="attachment_35566" align="alignnone" width="300"] प्रेस क्लब निर्माण का निरीक्षण करती डीपीआरओ.[/caption] डीपीआरओ  ईशा खंडेलवाल ने शनिवार को कोहिनूर मैदान में निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया. डीपीआरओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर इसका निरीक्षण किया गया उन्होंने भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. बताया कि अभी तक बुनियाद एवं बेसमेंट का काम हो चुका है. कॉलम कास्टिंग का काम चल रहा है. प्रेस क्लब भवन में बेसमेंट, ग्राउंड प्लस चार फ्लोर होंगे. भवन को 23 मई 2020 तक हैंडओवर करना है. डीपीआरओ ने कहा कि अब लगातार इसके निर्माण की समीक्षा समय समय पर की जाएगी. उनके साथ प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड विनोद कुमार, सहायक प्रबंधक रामपद हांसदा, कनीय अभियंता समीर तिर्की तथा साइट इंचार्ज कमलेश सिंह भी उपस्थित थे. सीएम जनसंवाद के मामलों की हुई समीक्षा: प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा बैठक शनिवार शाम चार बजे समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था), धनबाद ने जनसंवाद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने सभी कार्यालय प्रधानों तथा पदाधिकारियों को ससमय शिकायतों के निष्पादन संबंधी दिशानिर्देश दिया गया तथा लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा के लिए चयनित कुल 26 शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा भी उन्होंने की. बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से जनशिकायतों के निपटारे में वर्तमान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में 13 वे स्थान पर है. जिले में आज तक कुल 26793 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमे 19581 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा शेष मामलो के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है.बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्राडर) राकेश कुमार दुबे,  जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के रवि प्रकाश सिंह के अलावा पुलिस विभाग के नोडल पदाधिकारी, जिले के वरीय पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. हर शनिवार को सभी बीडीओ करेंगे जनता से सीधा संवाद: डीसी अमित कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता से सीधा संवाद दूरभाष के माध्यम से स्थापित करेंगे. इसके अंतर्गत वे जनता के सुझाव और उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे. सभी बीडीओ प्रत्येक शनिवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक जनता से बात करेंगे. इसके लिए वे एक फोन नंबर जनता को उपलब्ध कराएंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि इसका प्रचार फ्लेक्स एवं बैनर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय में करेंगे. एमबीबीएस में पीएमसीएच में 41 का एडमिशन: पीएमसीएच में सेंट्रल कोटा (नीट) और स्टेट कोटा के तहत अब तक 41 स्टूडेंट का एमबीबीएस में नामांकन हो चुका है. शुक्रवार को दिव्यांग कोटा पर एक स्टूडेंट का नामांकन हुआ. वही 39 इसमें स्टूडेंट का नामांकन स्टेट कोटा से हुआ. एक स्टूडेंट का नामांकन सेंट्रल कोटा (नीट) से हुआ. बता दें कि इस बार भी पीएमसीएच में 50 एमबीबीएस के सीटों पर ही नामांकन हो रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण एमसीआई ने पीएमसीएच में 100 की जगह 50 सीटें ही मान्यता प्रदान की थी. 15 से सेंट्रल कोटा का एडमिशन: पीएमसीएच में शिक्षकों की कमी के कारण सेंट्रल कोटा के राज्यों के स्टूडेंट आना नहीं चाहते हैं. पीएमसीएच में सेंट्रल कोटा का 15 प्रतिशत सीट आरक्षित है, जबकि इस सीट पर मात्र एक छात्र ने ही नामांकन किया है. इसमें शेष छ पद अभी भी खाली है. अब 15 जुलाई से सेंट्रल कोटा का सेकंड राउंड का काउंसलिंग होगा, फिर नामांकन. कोल इंडिया में फीमेल वीआरएस पर नहीं बनी बात, मैनजमेंट ने मामला टाला: कोल इंडिया अपैक्स जेसीसी की बैठक शनिवार को कोलकाता मुख्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन अनिल कुमार झा ने की. बैठक में फीमेल वीआरएस का मामला लेबर यूनियन के प्रतिनिधियों ने उठाया. महिला कामगारों का फीमेल वीआरएस स्कीम लंबे समय से पेंडिंग है. उसे कोल इंडिया प्रबंधन लागू करे, ताकि महिला कर्मियों की जगह युवकों को रोजगार मिल सके. इस पर कोल इंडिया प्रबंधन ने कहा कि यह नीतिगत फैसले हैं. इस पर निर्णय कोल स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में ही लिया जा सकता है. इसलिए यह प्रस्ताव वहीं पर लाया जाए. बैठक में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरपी श्रीवास्तव, निदेशक वित संजीव सोनी, तकनीकी निदेशक विनय दयाल, श्रम संगठन की ओर से बसंत कुमार राय, रमेंद्र कुमार ,डीडी रामानंदन, सभी कोल कंपनियों के सीएमडी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. कुमारधुबी बाजार में पान दुकान में मिला 13 किलो गांजा, दुकानदार गिरफ्तार: एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाह के नेतृत्व में कुमारधुबी पुलिस ने शुक्रवार को कुमारधुबी बाजार में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान बाजार के ही एक पान दुकान से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया. दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाह ने कुमारधुबी ओपी परिसर में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध शराब व गांजा की बिक्री की जाती है. सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम चार बजे कुमारधुबी की कुछ पान गुमटी एवं होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान कुमारधुबी संकट मोचन धर्मशाला के समीप बच्चू पान दुकान से 13:290 किलो गांजा के साथ दुकानदार प्रमोद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रमोद ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति एक झोले में गांजा लेकर आता है और रुपये देने पर वह उसे गांजा देता है. उसने बताया कि वह 6-7 हजार रुपये किलो के दर से गांजा की खरीदारी करता है और फिर उसे छोटी छोटी पुड़ियो में पैक कर के भारी कीमत पर बेचता है. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाह, ओपी इंचार्ज संदीप बाघवार, एएसआई रावण सिंह उपस्थित थे .