कोलकाता: COAL INDIA ने लेबर डे पर वीडीए बढ़ाया, मजदूरों को दिया तोहफा

धनबाद: कोल इंडिया में मजदूर दिवस पर कोल श्रमिकों को तोहफा दी है. कोल इंडिया मैनेजमेंट ने कोयला श्रमिकों का वैरिएबल डियरनेस अलाउंस ( वीडीए) में 2.2 परसेंट की वृद्धि की है. कोयला मजदूरों को वर्तमान में 12.6 परसेंट वीडीए मिलता है. अब बढ़कर 14.8 परसेंट मिलेगा. कोल इंडिया के इस फैसले से दो लाख 90 हजार कर्मचारी को लाभ मिलेगा. बीसीसीएल में 48 हजार कर्मचारी काम करते हैं, जो वीडीए में वृद्ध से लाभान्वित होंगे.कोल कर्मियों को बढ़े हुए वीडीए के भुगतान एक जून 2019 से 31 अगस्त 2019 तक होगा. बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल डब्ल्यूसीएल व सीएमपीडीआई सहित तमाम कोल कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. कोल इंडिया की ओर से ऑर्डर जारी कर दी गयी है.