कोलकाता: अब कोल कंपनियों को डॉक्टरों की एप्वाइंटमेंट का अधिकार मिलेगा

कोलकाता: कोल मिनिस्टरी व सीआइएल कोलस्टाफ के बेहतर मेडिकलसुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है.सेंट्रलाइज लेवल पर डॉक्टरों की एप्वाइंट में हो रही परेशानी को देखते हुए अब सब्सिडियरी कंपनी लेवल पर डाक्टर एप्वाइंटमेंट का अधिकार कोल कंपनियों को मिलेगा. सीआइएल ने यह प्रोपोजल तैयार कर लिया है.अब प्रोपोजल को मंजूरी केलिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पास भेजा जायेगा.सीआइएल एफडी बोर्ड इस प्रोपोजल को पहले ही मंजूरी दे दी है. सीआइएल में अभी 1250 डॉक्टर हैं. पोस्ट के अनुसार 275 डॉक्टरों की कमी है. सीआइएल ने हाल में 525 डॉक्टरों की एप्वाइंटमेंट के लिए इंटरव्यू लिया है. इंटरव्यू में सलेक्ट डॉक्टरों में 60 फीसदी परसेंट ने ही ज्वाइन किया है.कोशिश की जा रही है. सीआइएल डॉक्टरों को कैसे बेहतर पैकेज व अन्य सुविधा दें ताकि वे कोल कंपनियों में ज्वाइन कर सकें. सीआइएल का मैन पॉवर साढ़े सात लाख था उस समय डॉक्टरों की जरूरत अधिक थी. अभी मैन वापर काफी घटा है.चिकित्सकीय व्यवस्था में भी बदलाव आया है. इस लिहाज से कोल कंपनियों को अपने अपने कंपनियों में खाली पड़े डॉक्टरों के पोस्ट पर एप्वाइंटमेंट व संसाधन खरीदने का अधिकार देने का निर्णय लिया जा रहा है.बीसीसीएल में लगभग 70 डॉक्टरों की कमी है. अभी नये बहाल 31 डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है. यहां 44 स्पेशलिस्ट व 84 जीडीएमओ रैंक के डॉक्टर हैं. 75 डिस्पेंसरी की है. पारा मेडिकल स्टॉफ 650 है.