नई दिल्ली: बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए कोहली रेस्ट करेंगे, रोहित होंगे टीम इंडिया के कैप्टन

  • टी-20 में ऋषभ पंत के कवर के तौर संजू सैमसन शामिल
  • मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को मिला मौका
मुंबई: बीसीसीआइ ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर दी. टीम के रेगुलर कैप्टन विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. विराट की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कैप्टन होंगे. हलांकि विराट दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. टी-20 में ऋषभ पंत के कवर के तौर संजू सैमसन को शामिल किया गया है.चहल की टीम में वापसी हुई है. मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. शिवम को चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मौका मिला है. टी20 टीम में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी जह मिली है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रेस्ट दिया गया है.सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि अनुभवी फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरकर अगली सीरीज (वेस्ट इंडीज के खिलाफ) में वापसी कर सकते हैं.तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी समय लगेगा. टी20 शेड्यूल तीन नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (दो अन्य मैच राजकोट और नागपुर में) के अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैच (इंदौर और कोलकाता) में खेलेगी। इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा. टी-20 टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.