कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पांच वर्षों में देश में ऐतिहासिक तरक्की की: सीएम

  • उधर आतंकवाद-इधर नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें
  • झारखंड में नक्सलवाद को भी पूरी तरह से काबू में कर लिया गया
कोडरमा: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पांच वर्षों में देश में ऐतिहासिक तरक्की की है. आज आतंकवाद और नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है. कांग्रेस के शासन में आतंकवादी घटनाओं में सैकड़ों निर्दोषों की जानें हर वर्ष जा रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जब से आई है तब से ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लग गया है. झारखंड में नक्सलवाद को भी पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है. सीएम बुधवार को डोमचांच कर सीएम हाई स्कूल के मैदान में बीजेपी कैंडिडेट अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार से जनता को फयादा है. झारखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा के साथ पहला रिफिल फ्री दिया जा रहा है. पहले यूपीए गठबंधन की सरकार थी, लेकिन उन्होंने कभी भी देश के गरीबों की चिंता नहीं की. पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के तहत दो कमरा, किचन,शौचालय, बिजली के साथ गैस सिलेंडर दी है. पूर्व की सरकार इंदिरा आवास गरीबों को दी थी. इससे प्रधानमंत्री आवास की तुलना कर लें तो दोनों सरकार के कामकाज का अंतर समझ में आ जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के खाद बीज से लेकर फसल बीमा तक की चिंता मोदी सरकार ने की है. डबल इंजन की सरकार के कारण प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष कम से कम में 11000 रुपये और अधिकतम 31000 रुपये सरकार खाद बीज इत्यादि के लिए दे रही है.अब इसके लिए किसानों को साहूकारों के पास नहीं जाना पड़ेगा. राज्य के 276000 किसानों के खाते में 23 मई के बाद राज्य सरकार के द्वारा कम से कम 5000 रुपये और अधिकतम 25000 रुपये भेजा जायेंगे. सीएम ने लोगों से बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा में अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, रमेश सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह जिप अध्यक्ष शैलेंद्र ,20सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव समेत अन्य मौजूद थे.