धनबाद से किडनैप प्लेसमेंट एजेंसी संचालक कोडरमा सतगावां में मुक्त, पांच किडनैपर अरेस्ट

धनबाद:पुलिस ने धनबाद से पांच दिन पहले किडनैप किये गये प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है.अवधेश को गिरिडीह व कोडरमा जिले के बोडरिंग एरिया से मुक्त करा गया है.पुलिस पांच किडनैपर को दबोच एक एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त की है.गिरिडीह जिले के गांवा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पीछा कर एक्सयूवी के साथ किडनैपिंग में शामिल जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष, मिठ्ठू को भी दबोची है.किडनैपर अवधेश के परिजनों से 65 लाख रुपये फिरैती मांग रहे थे.मामले में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गयी थी.धनबाद पुलिस अवधेश व क्रिमिनलों को लेकर लौट गयी है. [caption id="attachment_37883" align="alignnone" width="300"] पुलिस कस्टडी में किडनैपर.[/caption] प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार यादव का किडनैप करने वालों ने 65 लाख रुपये फिरौती मांगी थी.परिजनों ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी. वधेश के मोबाइल से ही उसके बड़े भाई को फोन कर फिरौती मांगी गई थी.अवधेश के साथ उसके तीन दोस्त अमित, रितेश और पंकज भी लापता थे.पुलिस छानबीन में सामने आया था कि अवधेश ने मंगलवार दोपहर बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ पंचवटी रेस्टोरेंट में खाना खाकर एक गाड़ी से गोविंदपुर की ओर निकला. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया.परिजनों ने दो दिनों तक अपने स्तर से तलाश की. मोबाइल पर उससे संपर्क नहीं हुआ. डीएसपी और बिहार एसटीएफ के नाम से धमकी अवधेश के मोबाइल से उसके भाई को फोन कर 65 लाख रुपये मांगे गये. धमकी दी गई कि फिरौती की रकम नहीं मिली तो अवधेश का मर्डर कर देंगे. फोन पर कभी डीएसपी के नाम से तो कभी बिहार एसटीएफ के नाम से धमकी दी गई.फिरौती 24 घंटे के अंदर अवधेश के भाई तथा उसके एक दोस्त के मोबाइल पर तीन बार फोन कर मांगी गई. लगातार फिरौती की रकम घटाई जाती रही.