झारखंड: शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मुआवजा की 25 परसेंट राशि मिलेगी, पुलिस हेडक्वार्टर ने गर्वमेंट को भेजा प्रोपोजल

रांची: झारखंड में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मुआवजा राशि की 25 परसेंट राशि दी जा सकती है. पुलिस हेडक्वार्टर ने इस संबंध में स्टेट गर्वमेंट को प्रोपोजल दिया है. स्टेट में शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर बड़ी राशि मिलती है. एक मुश्त 10 लाख रुपए के अलावा उनके शेष सेवा की गणना कर वेतन की राशि भी एक मुश्त देने का प्रावधान है. इसके अलावा अन्य राशि का भी भुगतान किया जाता है. सारी राशि शहीद की विधवा को दी जाती है. कभी-कभी शहीद की विधवा मुआवजा की सारी राशि के साथ लेकर हमेशा के लिए अपने मायके चली जाती है. कालांतर में शादी कर लेती है. अगर शहीद के माता-पिता का कोई और सहारा नहीं है तो उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है. पुलिस हेडक्वार्टर ने इसे ध्यान में रखते हुए ही प्रोपोजल भेजा है, ताकि शहीद के माता-पिता को तंगी से बचाया जा सके वे सम्मान के साथ जी सकें.