झारखंड: ACB ने हजारीबाग के स्‍वच्‍छता समन्‍वयक को 10 हजार घूस लेते दबोचा

हजारीबाग: एंटी करप्शन विंग (एसीबी) टीम ने गुरुवार को हजारीबाग के जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नरेश ठाकुर को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोची है. जिला समन्वयक उर्मिला देवी से घूस ले रहे थे.उल्लेखनीय है कि एसीबी ने पिछले दिनों रामगढ़ के जिला समन्वयक को घूस लेते दबोची थी. वर्ष 2019 की सात माह में अब तक यह 10 वां ट्रैप है. इचाब ब्लॉक के चंदा गांव के छोटन प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी नियमों के अनुसार 24 शौचालय का निर्माण पूर्ण करायी है. जिला समन्वयक द्वारा शौचालय निर्माण के भुगतान एवज में प्रचि शौचायल छह सौ रुरये तानी 14 हजार 400 रुपये की घूस मांगी जा रही थी. घूस नहीं देने पर बिल भुगतान की प्रक्रिया रोकर रखी गयी थी. उर्मिला ने घूस नहीं देना चाहती थी. वह जिला समन्वयक द्वारा रुपये घूस मांगे जाने की कंपलेन एसीबी में की. एसीबी की जांच में घूस मांगे जाने की आरोप की पुष्टि हुई. एसीबी ने हजारीबाग के जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नरेश ठाकुर (ग्राम गुरहेत, पुलिस स्टेशन मुफ्फसिल, हजारीबाग) के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की. एसीबी ने जाल बिछाकर आज जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नरेश ठाकुर को घूस लेते दबोच ली. एसीबी ने नरेश के अघर व ऑफिस की सर्च की है. पूछताछ व बयान दर्ज के बाद कोर्ट में पेशी के बाद एसीबी नरेश को जेल भेज दी है.