झारखंड: Aaj Tak, ‍इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को क्लीन स्वीप, एबीपी व सी वोटर के अनुसार भारी नुकसान

रांची: Lok Sabha Election के लास्ट फेज का वोटिंग खत्म होने के बाद किये दो एग्जिट पोल झारखंड में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. वहीं आज तक व इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 12 से 14 सीट यानी क्लीन स्वीप बताया जा रहा है. आज तक के एक्जिट पोल में एनडीए को 12-14 सीटें व यूपीए को दो सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से आठ सीटें एनडीए को और छह सीटें यूपीए को मिलने का अनुमान है. वैसे 23 मई को वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट फाइनल होगा. एजेंसी    भाजपा+    कांग्रेस+    अन्य ABP       08              06           00 Ajj tak   12-14         02           00 CVoter   06             08           00 IndiaTv  13             01            00 इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में एडीए को 13 सीटें व यूपीए यानी महागठबंधन को मात्र एक सीटें मिलने का अनुमान है. सी वोटर के एक्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 06 सीटें व महागठबंधन को 08 सीटें मिलने का अनुमान है.