रांची: JAC 10th में इंदिरा गांधी आवासीय गर्ल्स स्कूल हजारीबाग की प्रिया राज स्टेट टॉपर, 71% स्टूडेंट पास, Result जारी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने गुरुवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10 वीं में 70.77 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. वर्ष 2019 का रिजल्ट वर्ष 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 काफी अच्छा हुआ है. रिजल्ट देखने के लिए jacresults.com या jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in और jagranjosh.com पर क्लिक करें. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में प्रेस कांफ्रेंस कर जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह समेत अन्य ने 10 वीं के रिजल्ट की घोषणा की है. [caption id="attachment_33102" align="alignnone" width="225"] स्टेट टॉपर प्रिया राज.[/caption] 10 वीं में धनबाद के 72.79 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल 2018 में 62.03 स्टूडेंट पास हुए थे. पिछले साल की तुलना में इस बार10.96 परसेंट ज्यादा स्टूडेंट पास हुए हैं. धनबाद में कुल 30947 स्टूडेंट ने एग्जाम दिये थे जिसमें 22,529 पास हुए हैं. इनमें 11838 छात्राएं और 10691 छात्र हैं. फस्ट डिवीजन से 12773 स्मेंटूडेंट पास हुए हैं जिनमें से 6856 छात्राएं और 5877 छात्र हैं. 10 वीं में स्टेट टॉपर की लिस्ट हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा प्रिया राज बनीं स्टेट टॉपर हुई है.रांची के चुटिया मोहल्ले के सिरमटोली की रहनेवाली साधारण परिवार से आने वाली इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रिया राज ने मैट्रिक की परीक्षा में 99.29 परसेंट मार्क्स लायी है. प्रिया के के पिता बसंत जीत तिवारी की रांची के चुटिया में है हार्डवेयर दुकान है. पिता ने कहै कि आज बेटी ने गर्व से भर दिया है. प्रिया का कहना है कि टॉपर बनने में मेरी मां बबिता देवी व विद्यालय के शिक्षकों का योगदान है.प्रिया ने कहा कि शुरु से मुझे मां ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मां ने कहा बेटियां हो तो और अच्छा करके दिखाना है,ताकि समाज में खुद की पैरों पर खड़ी हो सको. मां ने आगे बढ़ाया और शिक्षकों ने मार्गदर्शन दिया. मैं इस वजह से क्लास वन से ही मैं लगातार टॉप करती रही. मैट्रिक का रिजल्ट पिछली पढ़ाई के बदौलत ही मिली है. मैंने अपना बेस मजबूत रखा.मुझे मां ने इतना आत्मविश्वास दिया था कि मैंने रिजल्ट के पहले मां को कहा था मैं टॉप कर सकती हूं. प्रिया आइआइटी कर इंजीनियर बनाना चाहती है. विद्यालय की छात्रा रही कैप्टन शिखा सुरभि भी उनकी प्रेरणा रही हैं. 10वीं की एग्जाम के लिए 441605 स्टूडेंट ने फॉर्म भरा,438256 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए. 167916 स्टूडेंट फस्ट डिवीजन से पास हुए हैं. 125853 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन व 16389 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. लड़कों का रिजल्ट 72.99% जबकि लड़कियों का रिजल्ट 68.67% रहा है. पलामू (79.74%) टॉप, गिरिडीह (79.17%) सेकेंड व हजारीबाग (77.54%) जिला थर्ड स्थान पर है. राजधानी रांची छठे स्थान पर रहा है.