छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन कारोबार से जुड़े धनबाद के आधा दर्जन बिजनसमैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड

धनबाद:इनकम टैक्स की टीम ने छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन स्टील कारोबार से जुड़े धनवबाद के आधा दर्जन बिजनसमैन के कई ठिकानों पर मंगलवार को रेड की है.इनकम टैक्स ने पुराना बाजार,बैंक मोड़,हीरापुर, सरायढेला में रेड की है। रायपुर की नंदन स्टील एंड पावर से जुड़े मामले में इनकम टैक्स रेड हुई है.नंलन स्टील से जुड़ी धनबाद की कुछ सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर रेड हुई है.लोहा और स्पंज के बड़े कारोबारी जयप्रकाश देवरालिया, पुराना बाजार के सुभाष अग्रवाल, विकास अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,बैंक मोड़ शांति भवन के प्रदीप पोद्दार और हीरापुर के मानवेंद्र चक्रवर्ती के यहां रेड की गयी है. इस रेड से छत्तीसगढ़ की कंपनी के कनेक्शन हैं. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के दो निदेशकों का संबंध धनबाद से है. आयकर कार्रवाई की जद में हाइटेक स्टील और नंद स्टील आई है. इन्हीं दोनों कंपनियों से इन कारोबारियों का संबंध बताया जाता है. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ से इनकम टैक्स की इनपुट के बाद ही रेड की गई है. रेड में धनबाद इनकमटैक्स टीम के साथ छत्तीसगढ़ की इनकम टैक्स टीम भी शामिल है.इनकम टैक्स की टीम ने झरिया लाल बाजार निवासी सह स्टील के कारोबारी मामन चंद कारीवाल के आवास में भी रेड की है. इनकम टैक्स की रेड झारखंड और छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ चल रही है.हाइटेक स्टील और नंद स्टील के मालिक का आवास धनबाद के पुराना बाजार रतनजी रोड में है.वह धनबाद में विकास ट्रेडर्स के नाम से कारोबार करते हैं.छत्तीसगढ़ की इस कंपनी का स्टील बोकारो सेल में सप्लाई होता है.जयप्रकाश देवरालिया एंड ग्रुप के जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है,इसमें रतनजी रोड स्थित विकास ट्रेडर्स,झरिया लाल बाजार,रणधीर वर्मा चौक के पास देवरालिया के सीए के घर,जयप्रकाश देवरालिया के बिग बाजार के पास स्थित आवास और उनके एक पार्टनर के शांति भवन बैंक मोड़ स्थित आवास में यह छापेमारी की गई है. जयप्रकाश देवरालिया वनवासी कल्याण केंद्र से भी जुड़े हुए हैं और इनका स्टील के साथ-साथ कोयले का भी बड़ा कारोबार है. देवरालिया मे हाल में छत्तीसगढ़ में स्टील का एक बड़ा प्लांट स्थापित किया है.जयप्रकाश देवरालिया का अधिकांश बिजनेस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है.वहां इनका स्टील प्लांट,स्पंज आयरन और हार्डकोक का व्यवसाय है.धनबाद में आपणों घर नाम से कंस्ट्रक्शन का भी काम चलता है. देवरालिया और पार्टनरों के यहां दो साल पहले भी हुई थी रेड जयप्रकाश देवरालिया और उनके सहयोगियों के घर पर वर्ष 2017 की नवंबर माह में इनकम टैक्स की रेड हुई थी.इनकम टैक्स ने रेड में लगभग 250 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था.एक करोड़ रुपये नकद,पांच किलो सोना और नौ बैंक लॉकर सीज किया गया था.धनबाद के अलावा कोलकाता में रेड की गयी थी.