Bihar:बेतिया में एमपी सतीश चंद्र दुबे के स्वागत में हर्ष फायरिंग, पिस्टल लहराया

बेतिया:बिहार से नवनिर्वाचित बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे के स्वागत समारोह और गांधी संकल्प यात्रा में एक पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद वह पिस्टल चमकाते हुए भाग निकला. राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे गुरुवार को मदनपुर देवी का दर्शन करने के बाद 150 गाडिय़ों के काफिले के साथ बगहा पहुंचे. आंबेडकर और गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आदर्श कॉम्मलेक्स के श्रीराम गेस्ट हाउस पहुंचे. एमपी वहां से गांधी संकल्प यात्रा में शामिल हुए, भीड़ में लोगों माला पहना कर एमपी का स्वागत करने लगे.इसी दौरान एक बीजेपी एक कार्यकर्ता ने पिस्टल निकालकर लहराना शुरु कर दिया. पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी. भीड़ के कारण कम लोगों की नजर कार्यकर्ता पर पड़ी.मौजूद कुछ लोगों ने उस कार्यकर्ता को ऐसा करने से मना किया. इसके बाद वह भाग निकला.पुलिस इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल ने कहा कि हर्ष फायरिंग की जानकारी नहीं है. पुलिस एमपी व कार्यक्रम की सुरक्षा में पुलिस लगी थी. राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ देख नहीं सका. अगर किसी कार्यकर्ता ने उत्साह में ऐसा किया किया तो वह गलत है.