बिहार:महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

  • शवयात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा
  • बसंतपुर महुली गंगा घाट पर भतीजे मुकेश कुमार ने मुखाग्नि दी
पटना: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. भोजपुर बरहारा के महुली गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बसंतपुर के पैतृक घर से निकली शवयात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर बड़हरा के महुली गंगा घाट पर राजकीय सम्मानपूर्वक किया गया..उनके बड़े भतीजे मुकेश कुमार ने मुखाग्नि दी. इससे पहले पार्थिव शरीर को पुलिस जवानों ने अंतिम सलामी दी. मिनिस्टर जय कुमार सिंह, एक्स मिनिस्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एमएल प्रभुनाथ राम, एमएलसी राधाचरण साह, डीएम रोशन कुशवाहा,एसपी सुशील कुमार समेत अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर बड़ी संख्या में आम व खास लोग उपस्थित थे. अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ आरा सदर ब्लॉक के पैतृक गांव बसंतपुर गांव से महान गणितज्ञ की शव यात्रा निकली. स‍ यात्रा की काफिला आठ किलोमीटर पैदल चलकर महुली गंगा घाट पर पहुंचा. शव यात्रा में शामिल लोग गणितज्ञ के पार्थिव शरीर को कंधा देने को लालायित रहे. सबीक आंखे अंतिम विदाई के समय नम थीं. गांव के लोग रास्ते भर अपने वशिष्ट चाचा की एक झलक पाने के लिए पलकें बिछाए खड़े थे. गणितज्ञ अमर रहे के नारों से इलाका गूंजता रहा. लोग अपने दरवाजे से लेकर मकान की छतों पर खड़े होकर उनकी एक झलक पाने को आतुर थे. गणितज्ञ के मंझले भाई अयोध्या प्रसाद सिंह, छोटे भाई हरिचन्द्र नारायण सिंह, भतीजे मुकेश सिंह, राकेश सिंह, मिथिलेश सिंह व नितेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग गंगा घाट पर उपस्थित थे. शव के दर्शनार्थ भीड़ उमड़ी ‍वशिष्ट नारायण सिंह का निधन गुरुवार को पीएमसीएच में हो गया था.पटना से शाम उनका पार्थिव शरीर भोजपुर जिले केआरा सदर ब्लॉक स्थिति पैतृक गांव बसंतपुर लाया गया.शव के पहुंचने पर उनके दर्शनार्थ वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार सुबह से भी वहां लोगों का तांता लगा रहा.पटना से शव के पैतृक गांव पहुंचने से पहले हीं घर पर मिनिस्टर जय कुमार सिंह ,एक्स मिनिस्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर पहुंचे गये थे.