धनबाद: डीएमसी हेड ऑफिस का शिलान्यास, 48 करोड़ की लागत से 2.6 एकड़ में बनेगा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

  • 56 करोड़ की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का प्रधान कार्यालय बिरसा मुंडा पार्क के समीप होगा. डीएमसी के नये ऑफिस का बहुमंजिला भवन 2.6 एकड़ में 47 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च कर बनेगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमपी पीएन सिंह, म्यूनिशिपल कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप व जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को डीएमसी के नये भवन का शिलान्यास किया. दो साल में डीएमसी का यह नया ऑफिस बनकर तैयार हो जायेगा. 56 करोड़ की लागत की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन आज किया गया. एचआइजी हाउसिंग कॉलोनी पार्क का सौंदर्यीकरण, गांधी चौक सिटी सेंटर चौक एवं आजाद चौक बेकारबांध का सौंदर्यीकरण, इंदिरा चौक सौंदर्यीकरण और डीएमसी का प्रधान कार्यालय शामिल है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि दो साल के अंदर सभी सुविधाओं से लैस म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन का नया ऑफिस सबके सामने होगा. डीएमसी का 25 से 30 साल में विस्तार होगा. वार्ड पार्षदों की संख्या 150 तक होने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखकर यह भवन बनाया जा रहा है. तीन साल के अंदर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के हर घर को पानी की सुविधा मिलेगी, फिर चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो. हर गली में पक्की और सुव्यवस्थित सड़कें होंगी. शहरी जलापूर्ति के लिए मैथन से एक समानांतर पाइपलाइन लाई जा रही है. वार्ड संख्या एक से 13 तक 166 करोड़, 33 से 52 तक 310 करोड़ और शेष वार्ड में लगभग 579 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम शुरू हो गया है. डीएमएफटी फंड का पैसा भी इसी कार्य में लगाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद सभी योजनाएं धरातल पर दिखने लगेंगी.कॉरपोरेशन चुनाव से पहले धनबाद की हर सड़क रोशन होगी, कहीं भी अंधेरा नहीं मिलेगा. एमपी पीएन सिंह ने कहा कि सरकार आवास योजना के तहत बेघरों को घर देने का काम कर रही है. डीएमसी भी अभी तक बेघर था, इसे भी नया घर अब मिल जायेगा. पहले म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन सिर्फ टैक्स के भरोसे था, अब तो खनिज फाउंडेशन का पैसा भी इसे मिल रहा है. धनबाद के लोग आजादी के 50 वर्ष तक पानी को तरसते रहे, आज 50 किमी (मैथन) से पानी शहर में पहुंच रहा है.धनबाद की तस्वीर बदली है, यह आधुनिक शहर की ओर बढ़ रहा है. एमपी ने जहां शहर की तरक्की पर निगम की सराहना की तो वहीं शहर में कहीं भी सलीके से पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर नसीहत भी दे डाली. एमपी ने निगम को सुझाव दिया कि खाली जगह का चयन कर जगह-जगह पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायें.यह सिंगल स्टोरीज के साथ डबल स्टोरीज भी हो सकती है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयास करना होगा. डीएमसी कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप ने कहा कि यह विडंबना है कि जो दूसरों का घर बना रहा है, निर्माण पर निर्माण करा रहा है, उसी के पास अपना भवन तक नहीं है. आज का दिन डीएमसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अपना भवन होने से अब ऐसा नहीं होगा. डीएमसी के नये ऑफिस में सुविधाएं ग्राउंड फ्लोर : जन सुविधा केंद्र, बैंक व एटीएम, अग्निशमन, कॉमन एरिया व पार्किंग. फस्ट फ्लोर: मेयर व डिप्टी मेयर ऑफिस, लीगल विंग, ऑफिस मैनेजमेंट, परिषद, कॉमन एरिया. सेकेंड फ्लोर : नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त ऑफिस, रेवेन्यू सेक्शन, प्रधानमंत्री आवास. थर्ड फ्लोर : इंजीनियङ्क्षरग सेक्शन, टाउन प्लानिंग, अमृत योजना, कैफेटेरिया. फोर्थ फ्लोर: एनयूएलएम, जलापूर्ति विंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग. फिफ्थ फ्लोर : बोर्ड रूम, डाइनिंग रूम, लाउंज व कॉमन एरिया. योजना व लागत डीएमसी ऑफिस का भवन निर्माण : 47 करोड़ 97 लाख 97 हजार आजाद चौक सिटी सेंटर एवं गांधी चौक बेकारबांध : तीन करोड़ 39 लाख 48 हजार एचआइजी हाउसिंग कालोनी : एक करोड़ 52 लाख 43 हजार बिरसा चौक से पुटकी थाना तक एलईडी पथ प्रकाश कार्य : तीन करोड़ एक लाख 24 हजार हाउसिंग कॉलोनी पार्क में झूला और ओपन जिम मेयर व एमपी ने एचआइजी हाउसिंग कालोनी पार्क का उद्घाटन किया. पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर सुविधा उपलब्ध है. बच्चों के लिए झूला तो युवाओं के लिए ओपन जिम भी यहां मौजूद है.दो छोटे-छोटे पोंड भी हैं, इसमें रंगबिरंगी मछलियां डालने की योजना है.