धनबाद:बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो समेत आठ के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआइआर

  • दरिदा मौजा में आदिवासियों की जमीन कब्जा का आरोप में दो एफआइआर
  • बिजनसमैन का ड्रील मशीन आइसीसीपीएल कैंपस से बरामद
  • वाहन जब्ती व रंगदारी मामले में भी ढुल्लू के खिलाफ एफआइआर की तैयारी
धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ रविवार को फिर एक एफआइआर दर्ज की गयी है। दरिदा मौजा में आदिवासियों की जमीन कब्जा मामले में बरोरा पुलिस स्टेशन में एससी/एसटी एक्ट के तहत दो एफआइआइआर दर्ज किय गये हैं। एक एफआइआर में एमएलए समेत आठ लोगों को एफआइआर में एक्युज्ड बनाया गया है। दूसरे एफआइआर में ढुल्लू को छोड़ उनके समर्थकों को नामजद किया गया है। झारखंड में सत्ता बदलते ही ढुल्लू के खिलाफ अब तक आधा दर्जन एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। यह भी पढ़ें:MLA ढुल्लू महतो द्वारा कब्जा की गयी 100 एकड़ जमीन मुक्त,बुलडोजर से बाउंड्री धवस्त मुराईडीह बस्ती निवासी सोनाराम मांझी की कंपलेन पर बरोरा पुलिस स्टेशन में पहली एफआइआर दर्ज की गयी है। कांड संख्या 17/20 धारा 147,148, 149,341, 504, 506 आइपीसी, तथा एससी/एसटी एक्ट 3 (1)(एफ) 3 (1) (जी) के तहत दर्ज एफआइआर में एमएलए ढुल्लू महतो, बाहराकुदर के गोपाल महतो,चंडी सिंह,मुराईडीह बस्ती के युगल रवानी,टिंकू महतो,कमल महतो, बबलू महतो व टुंडु के अशोक ठाकुर को एक्युज्ड बनाया गया है। इनलोगों के खिलाफ एकमत होकर जाति सूचक गाली-गलौज करने, धमकी देने व आदिवासी जमीन कब्जा करने का आरोप है। सोनाराम ने दरिदा मौजा में अपनी एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। दरिदा बस्ती निवासी रिटायर्ड टीचर नंदलाल मांझी की कंपलेन पर बरोरा पुलिस स्टेशन में दूसरी एफआइआर दर्ज की गयी है। नंदलाल ने एक एकड़ 68 डिसमिल जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। मामले में एमएलए के समर्थक बेहराकूदर के गोपाल महतो,चंडी सिंह,मुर्राईडीह बस्ती के युगल रवानी,टिंकू महतो व कमल महतो को ए क्युज्ड बनाया गया है। इनलोगों के खिलाफ एकजुट होकर हमला करने, धमकी देने व आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप है। कांड संख्या 18/20 धारा 147,148, 149,341, 504, 506 आइपीसी तथा एससी/एसटी एक्ट 3 (1)(एफ) 3 (1) (जी) के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। डीएसपी व सीओ ने शनिवार को दरिदा मौजा की कब्जा की जाने वाली इस जमीन की जांच की थी। बिजनसमैन का ड्रील मशीन आइसीसीपीएल कैंपस से बरामद ढुल्लू व समर्थकों द्वारा वाहनों को कब्जा करने मामले कई जगह रेड कोलकात्ता की एसआरइआइ कंपनी को भेजे गये कागजात बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रानीगंज के बिजनसमैन इरशाद आलम द्वारा बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो पर वाहनों को कब्जा कर रखे जाने की कंपलेन की पुलिस रविवार को भी जांच की। इरशाद ने बरोरा पुलिस स्टेशन में एमएलए ढुल्लू महतो पर रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने के एवज में चार वोल्वो गाड़ी एक ड्रील मशीन जब्त करने की कंपलेन की है। पुलिस स्टेशन डायरी दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस जब्त की गयी वाहन बरामदगी के लिए कई जगहों पर रेड भी की है। बरोरा थानेदार को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। बाघमारा एसडीपीओ ने बताया कि कंपलेनेंट इरशाद के वाहन से जुड़े सभी कागज़ात की जांच की जा रही है। कागजात जांच के लिए कोलकात्ता की एसआरइआइ कंपनी को भेजा गया है। जांच के बाद में मामले में कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी। इरशाद ने एमएलए द्वारा कब्जा किये गये सभी वाहनों के दस्तावेज की फ़ोटो कॉपी पहले ही पुलिस को सौंपी गयी थी। पुलिस अब इरशाद को कागजात की मूल प्रति प्रस्तुत करने को कहा है। कागजात के सही होने पर कंपलेन के आधार पर पुलिस आगे एमएलए के खिलाफ मामले में एफआइआर दर्ज कर सकती है। इरशाद ने अपने सभी वाहनों पर विधायक ढुलू महतो द्वारा कब्जा कर रखने की कंपलेन की है। इरशाद ने कोलकाता की फाइनेंस कंपनी से सभी वाहनों को फाइनेंस कराया था।पुलिस ने जमुआटांड़ स्थित बंद कैंपस में शनिवार को वाहन जब्ती के मामले में घंटों जांच-पड़ताल की थी। अगर पुलिस जब्त वाहन को बरामद कर लेती है कि एमएलए के खिलाफ इस मामले में भी कानूनी शिकंजा कस जायेगा। एमएलए द्वारा जब्त किये गये बिजनसमैन का ड्रील मशीन आइसीसीपीएल कैंपस से बरामद पुलिस ने रविवार को ब्लॉक टू एरिया के जमुनिया कोलियरी की बंद पडे़ आउट सोसिंग कंपनी आइसीसीपीएल कैंपस में से सीपीएस 450 एचपी कम्प्रेशर मशीन व पीसी ड्रील मशीन को बरामद किया। मौके दो वोल्वो गाड़ी की भी पहचान की गयी लेकिन इसका सत्यापन नहीं हो पाया। आरोप है एमएलए ढुल्लू महतो अपने समर्थको द्वारा बंगाल के कारोबारी इरशाद आलम की जब्त की गयी वाहिन व मशीन इस कैंपस में छिपा कर रखा था। डीएसपी नीतीन खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस वाहन कब्जा मामले में गिरफ्तार बाघमारा निवासी राजू भार्मा एंव मंदरा निवासी सिकन्दर चौहान के निशानदेही पर मशीन बरामद की है। डीएसपी का कहना है कि अभी कंपलेन के आधार पर स्टेशन डायरी इंट्री कर मामले की जांच की जा रही है। कंपलेनर इरशाद ने कोलकता के श्रीया फाइंनेस कंपनी का ओथराइजेशन दिया है। गाड़ी इरशाद की है या नहीं इसके लिए एक पुलिस अफसर को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है। आइसीसीपीएल कंपनी के कैंपस खोजबीन के दौरान एक ड्रील मशीन का लोकेट हुई है। दो वोल्वो गाड़ी भी कैंपस में मिला है। दोनों गाड़ी का सत्यापन नहीं हो पाया है। एमएलए के पेट्रोल पंप के सामने एक कैंपस में रेड कर शनिवार को एक वोल्वो गाड़ी जब्त की गयी थी।