पर्यावरण श्रम कल्याण संस्थान धनबाद द्वारा पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी

धनबाद:पर्यावरण श्रम कल्याण संस्थान धनबाद द्वारा बरटांड़ के पिंकराज होटल में पर्यावरण जागरूकता हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष मकरू महतो ने किया.कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एनपी सिंह,महासचिव जयप्रकाश नारायण सिंह व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी उपस्थित थे. अध्यक्ष मकरू महतो कार्यक्रम के शुरुआत में पर्यावरण संरक्षण संबंधी सुधारो पर चर्चा की. मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह चौधरी ने लोगों से अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा अवश्य लगाने का निवेदन किया.एनपी सिंह ने इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया. ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट महासचिव जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि पर्यावरण हमारे मानव समाज के लिए चुनौती बन गया है जिसे हमें सहज रूप में स्वीकार करनी चाहिए. पौधों से हमारा पुरातन रिश्ता है,कई इलाके में लोग वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध कर पूजा करते हैं.हमे ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधों के रोपन, और पोलीथिन का परित्याग करने की जरुरत है.उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि आज से हम कोई समान लेंगे तो झोला लेकर अवश्य जायेंगे,पॉलीथिन का बहिष्कार करेगें.इस मौके पर पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, राम प्रवेश शर्मा, सुरेन्द्र कुंवर,नागेन्द्र राय,बबलू तिवारी,जितेन्द्र शर्मा,रमेश चौबेजी,संजय सिंह,,राजेन्द्र प्रसाद,विमल राय,राज कुमार शुक्ला,ओ पी पाण्डेय एवं गेस्ट हाउस के मालिक आर पी सिंह ने भी संबोधित किया.