DHANBAD NEWS: झरिया में उत्पाद विभाग की छापामारी, प्राथमिकता के आधार पर खर्च होगी CSR फंड,एएसआइ पर पथराव

झरिया में उत्पाद विभाग की छापामारी में खमिरयुक्त महुआ, अवैध चुलाई  शराब नष्ट धनबाद:डीसी अमित कुमार के निर्देश पर असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में झरिया थाना की पुलिस के सहयोग से नई दुनिया और कोढ़ियापट्टी में छापेमारी की गयी. छापामारी के क्रम में लगभग पांच हजार किलोग्राम खमिरयुक्त महुआ, 150 लिटर अवैध चुलाई की हुई शराब को नष्ट किया गया.छापामारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले 6 लोग फरार हो गये.उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. धनबाद में प्राथमिकता के आधार पर खर्च होगी CSR फंड,BCCL CMD ने दिया आश्वासन धनबाद:बीसीसीएल के CMD पीएम प्रसाद ने टीम धनबाद की टीम को CSR फंड के खर्च की नीति में बदलाव का आश्वासन दिया है.सीएमडी ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर धनबाद और धनबाद के आसपास के क्षेत्रों में सीएसआर कार्य किया जायेगा.धनबाद या झारखंड से बाहर कोई सीएसआर कार्य करने पर विचार किया जायेगा.बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम धनबाद काएक डेलीगेशन गुरुवार को कोयला भवन में सीएमडी से मिला. डेलीगेशन ने BCCL CMD का ध्यान कोयलांचल की प्रमुख समस्याओं की तरफ आकर्षित किया.कोल ट्रांसपोर्टंग में लगााये गये हाइवा से आये दिन होने वाली एक्सीडेंट के मुद्दे पर सीएमडी को कहा गया कि सरकार के सभी नियमों को ताक पर रख कर हाइवा का परिचालन किया जा रहा है.ज्यादातर हाइवा को नाबालिग ड्राइवर चला रहे हैं.इस कारण रोड पर एक्सीडेंट हो रही है.CMD ने कहा कि कंपनी जल्द ही एक सर्कुलर जारी कर ऐसे वाहनों को ब्लैकलिस्टेड करेगी.कोयलांचल में बेतहाशा प्रदूषण फैलाने के विषय को रखा जिसपर CMD ने कहा कि हम इस विषय पर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. जल्द से सकारात्मक कदम उठाए जायेंगे. सीएमडी ने CSR फण्ड के विषय पर कहा कि इस मद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कोयलांचल के विकास में किया जायेगा. इसके लिए हम प्रयासरत हैं.डेलीगेशन का कहना था कि सीएसआर फंड धनबाद से बाहर खर्च किया जा रहा है यहां तक की दूसरे राज्यों में भी काम हो रहा है.सीएमडी ने झरिया विस्थापन पर कहा कि हम झरिया वासियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करा कर विस्थापित करेंगे.हमारी बात लगातार प्रशासन से चल रही है.डेलीगेशन ने कौशल प्रशिक्षण शिविर और स्वास्थ्य शिविर परियोजना क्षेत्र में आयोजित करने की सुझाव CMD को दिया.उन्होंने कहा यह बहुत सकारात्मक सोच है,इस दिशा में कार्य करेंगे. डेलीगेशन में बीजेपी किसान मोर्चा युवा के प्रदेश संयोजक अभिषेक सिंह,जितेंद्र प्रसाद,आकिब खान,दीपक कुमार,अमन सिंह,विक्रम सिंह आदि शामिल थे. बोर्रागढ़ में वारंटी को पकड़ने गये एएसआइ पर पथराव, सर फटा झरिया:झरिया पुलिस स्टेशन के बोर्रागढ़ आउट पोस्ट एरिया के भूतगढ़िया में गुरुवार को फरार वारंटी भुचकना को पकड़ने गये एएसआइ बृजदेव कुमार सिंह पर हमला कर दिया गया. पथराव किया गया.पथराव में एएसआइ काा सर फट गया है लोगों के विरोध के बाद एएसआई को वापस लौटना पड़ा.भुचकना पर पहले से केस दर्ज है.वह फरार चल रहा है कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट भी निर्गत है.एएसआइ को भुचकना के भूतगड़िया होने की जानकारी मिली थी.एएसआइ भुचकना को गिरफ्तार करने भुतगढ़िया मोहल्ले में पहुंचे थे. लोगों ने एएसआइ पर पथवार शुरु कर दिया. अब पुलिस वारंटी के साथ-साथ पुलिस पथराव करने वालों की तलाश में लगी हुई है. बोर्रागढ़ पुलिस का कहना है कि हमले में एएसआइ को हल्की चोट लगी है.