झारखंड: दुमका में Naxal Encounter में एक जवान शहीद, चार घायल, कई नक्सलियों को भी गोली लगी

दुमका: दुमका जिले के मसलिया पुलिस स्टेशन एरिया के कटहलिया गांव में रविवार की सुबह चार बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इनकाउंटर में एसएसबी का एक जवान नीरज क्षेत्री(असम) शहीद हो गया. इनकाउंटर में एसएसबी 35वीं बटालियन के चार जवानों राजेश राय, करण कुमार, सोनु कुमार और सतीश गुर्जर को गोली लगी है. घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. गंभीर रुप से जख्मी दो जवान राजेश राय और करण कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाकर मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा है कि इनकाउंटर में चार से पांच नक्‍सलियों को भी गोली लगी हैं. कई नक्सलियों को गोली लगी है. नक्‍सलियों का कोई शव बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस को रानीश्वर ब्लॉक के तालडंगाल पंचायत के कठलिया गांव में पुलिस को नक्‍सलियों की मौजूदगी सूचना थी. पुलिस व एसएसबी के जवान कांबिंग ऑपरेशन के लिए एरिया डोमिनेशन कर रहे थे. माओवादियों के दस्‍ते ने पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से बी जबाबी फायरिंग की गयी. इनकाउंटर शुरु हो गयी. इनकाउंटर में एसएसबी जवान नीरज क्षेत्री शहीद हो गये.