धनबाद: जमीन पर कब्जे को लेकर दुमका कमीश्नर व दिवंगत एमपी के दामाद में विवाद

  • पुलिस व प्रशासन तक पहुंचा मामला
धनबाद:धनबाद अंचल के धैया मौजा की आठ कट्ठा जमीन को लेकर संताल परगना, दुमका के कमश्नर विमल व धनबाद के दिवंगत एमपी शंकरदायल सिंह के दामाद बीसीसीएल के एक्स जीएम उमाशंकर सिंह के बीच विवाद हो गया है. दोनों ओर से मामले को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ धनबाद प्रशासन व पुलिस से कंपलेन की गयी है. हाई प्रोफाइल लोगों जमीन विवाद का मामला जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन रेस है. पुलिस फिलहाल जमीन पर निर्माण कार्य रोकवा दी है. कमीश्नर विमल सिंह की मां के नाम से धैया मौजा में आठ कट्ठा जमीन है. कमश्नर ने बुधवार को धनबाद डीसी अमित कुमार को फोन पर सूचना दी कि उनकी धैया में जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. डीसी ने तत्काल एसडीएम राज महेश्वरम और सीओ समेत अन्य कर्मचारियों उक्त जमीन पर भेजा. जिला प्रशासन के अफसर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे व जमीन पर चल रहे काम बंद करवा दिया. दुमका से कमश्नर विमल सिंह भी धनबद पहुंत अपनी जमीन का मुआयना किया. कमीश्नर ने उमाशंकर सिंह और उनके बेटे अभिनेष विक्रम सिंह पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया.अभिनेष सिंह का कहना था कि के वे लोग किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करवा रहे हैं. अपनी जमीन पर बउंड्रीवाल करवा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से जमीन की मापी करा विवाद निपटारे की मांग की. कमश्नर की कंपलेन के बाद धनबाद के अंचल निरीक्षक अमीन के साथ जमीन पर पहुंचे व मापी शुरू की. दोनों पक्षों की ओर से कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण जमीन की मापी पूरी नहीं हो पाई. धनबाद सीओ प्रशांत लायक का कहना है कि जमीन पर कब्जे की सूचना के बाद काम रोक दिया गया है. दोनों पक्षों से कागजात की मांग की गई है.कागजात मिलने पर एक-दो दिनों में जमीन की मापी हो जायेगी.मापी होने तक जमीन पर किसी तरह का निर्माण होने से रोक दिया गया है.कमीश्नर विमल सिंह ने बताया कि जमीन उनकी मां के नाम पर है.लोकल लोगों से उन्हें सूचना मिली की उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी. धनबाद में कमीश्नर व एक्स एमपी के दामाद के बीच जमीन का विवाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं. बीसीसीएल के रिटायर्ड जीएम उमाशंकर एक्स एमपी शंकर दयाल सिंह के दामाद के साथ-साथ सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के साढ़ू भी हैं. धनबाद अंचल के धैया माैजा के खाता नंबर 118, प्लॉट नंबर 1473, 1475 तथा 1478 की जमीन को लेकर विवाद है. प्लॉट नंबर 1475 की जमीन का एक हिस्सा विमल सिंह की मां कृष्णा सिंह के नाम से है.दूसरा हिस्सा उमाशंकर सिंह के नाम है. कमीश्नर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन कंपलेन उमाशंकर सिंह के पुत्र अभिनेष विक्रम सिंह ने कीश्नर के खिलाफ धनबाद पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन कंपलेन कर गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.