धनबाद: ऊं दिनकर सेवा ट्रस्ट ने समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को दिनकर सम्मान से किया सम्मानित

धनबाद: ऊं दिनकर सेवा ट्रस्ट के एक बैठक गांधी सेवा सदन में सोमवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष एन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धनबाद जिले के कोने-कोने से आये चयनित समाजसेवी जो निर्वाध रुप से विगत कई वर्षो से सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं ,उन्हें दिनकर सेवा सम्मान व शॉल देकर सम्मानित किया गया. चीफ गेस्ट राजपाल यादव और श्रीराम दूबे द्वारा पांचों को सम्मानित किया गया. ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने चयनित सभी समाजसेवी बंधुओं के बारे में क्रमवार जानकारी दी. सम्मानित होने वालों में कुसुम बिहार निवासी दयाशंकर चौबे - कार्य क्षेत्र स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना. उत्तम सिन्हा- ट्रेनो में गंदी अभद्र लिखी हुई टिप्पणियों को मिटाना यह कार्य कई वर्षो से निरंतर जारी है. 16 वर्ष के अशोक कुमार महतो - सुदूर जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर आदिवासी समाज समाज से कुछ चंदे उठाकर एक वृक्ष के निचे बैठाकर बच्चों को शिक्षा देना, संस्कार देकर राष्ट्र के मुल धारा में लाने की कोशिश करना.कार्य ग्राम शीतलपुर,बंदर चूवा, रूपी डी, बंगारू, कुडकु टांड निवास - टुंडी धनबाद है.झरिया निवासी शालिनी खन्ना- 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ ' कार्यक्रम को सफल बनाने और जगह जगह रक्त दान शिविरों का आयोजन करना और रक्त दान के लिये प्रेरित करना. भात खबर दैनिक की पत्रकार सत्या राज - स्वच्छ पत्रकारिता और महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में बढावा देना.पुराना बाजार कबाड़ी पट्टी निवासी अरविंद कुमार - यह अत्यंत समान्य परिवार से आते है गांव-गांव में पैदल जाकर बच्चों मे वैदिक शिक्षा और संस्कार देते हैं. यह परिवार को आडंबर रहित संयमित जीवन जीने की कला कई वर्षो से बिखेर रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले कयी वर्षो से सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को चयन कर उन्हें दिनकर सेवा सम्मान दिया जाता है.बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक बीजेपी लीडर जियाडा डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार,सुरेन्द्र कुंवर, शैलेन्द्र सिंह,परशुराम सिंह रामप्रवेश शर्मा,विनोद कुमार,संतोष कुमार,बबलू तिवारी,मृत्युन्जय राय, विनय कुमारसमेत अन्य मौजूद थे.