अमेरिका के प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया, रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ले से की तुलना

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से अलग मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए बहुत गर्व का क्षण था.पीएम मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप मेरे ही नहीं भारत के भी अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान ली गई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी फ्रेम की हुई तस्वीर गिफ्ट की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से बातचीत की और साफ-साफ अपना पक्ष रखा. ट्रंप ने कहा कि भारतीय पीएम ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. हम मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को सुलझायेंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. मैं मोदी को बहुत पसंद करता .ट्रंप ने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया. कहा, ट्रंप ने कहा कि मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था. वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन (पीएम मोदी सबको साथ लेकर आये. जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है. शायद वह भारत के पिता हैं. हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलायेंगे. प्रेस कांफ्रेस में इंडियन मीडिया ने ट्रंप से कहा कि पाक पीएम ने स्वीकार किया है कि अलकायदा को आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है. इस बयान को वह किस तरह देखते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी इस मामले को देख लेंगे.दोनों देशों की द्विपक्षीय द्विपक्षीय बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत जल्द एक व्यापार सौदा होने वाला है.मुझे पूरा विश्वास है कि इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान पीएम इमरान खान जब भी एक-दूसरे को जानेंगे, मुझे लगता है कि उस बैठक से बहुत सारी अच्छी चीजें सामने आयेंगी.पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव विजय गोखले समेत अन्य अफसर मौजूद थे.