Dhanbad Top News: लिब्रा आउटसोर्सिंग के मैनेजर से रंगदारी व फायरिंग मामले में चार को जेल, आठ अगस्त को वृहद पैमाने पर किया जायेगा पौधारोपण, इंटरसेप्टर से चला चेकिंग, वार्ड स्वंयसेवकों ने डीएमसी कमिशनर को इस्तीफा सौपा, दिव्यांग बच्चे ताइक्वांडो सीखेंगे

  • पुलिस ने गोंदूडीह लिब्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर से रंगदारी व फायरिंग मामले में चार
  • क्रिमिनलों को अरेस्ट किया, जेल भेजे गये
  • एक कट्टा, छह गोली, छह मोबाइल
धनबाद:पुलिस ने गोंदूडीह लिब्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगने व दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में चार आरोपियों को दबोच ली. पुलिस गिरफ्त में आये निरंजन कुमार यादव, पिता अशोक यादव, गणेश दास, पिता स्व. निर्मल दास,साकेत कुमार, पिता दयानंद यादव (तीनों गोंदुडीह) व श्याम कुमार पंडित, पिता मुकेश पंडित, निचितपुर टाउनशिप के पास से एक कट्टा, एक गोली, छह मोबाइल और एक गेरुआ रंग का गमछा बरामद किया गया है. चारों को कोर्ट में पुलिस ऑफिस में प्रेस में कांफ्रेस में मीडिया को यह जानकारी दी. बाघमारा निवासी हाइवा चालक योगेश चौहान के साथ लूटपाट की गयी थी. दहशत फैलाने के लिए हाइवा पर फायरिंग भी की गयी थी. एसएसपी ने बताया क्रमिनलों ने आउटसोर्सिंग के मैनेजर से दस लोगों को नौकरी देने और पर मंथ दो लाख रुपये रंगदारी की मांग किया था. मैनेजर को क्रिमिनलों ने फोन कर रंगदारी का पैसा तेतुलमारी नया मोड़ में पहुंचाने को कहा था. पुलिस टीम वहां पहले से मौजूद थी. क्रिमिनलों ने पुलिस को देखा तो वहां से भाग गये थे. मैनेजर ने गोंदूडीह आउट पोस्ट में एफआइआर दर्ज करायी थी. पुलिस को मंगलवार की रात सूचना मिली कि एफआइआर के नेम्ड एक्जुज्ड निरंजन यादव अपने साथियों के साथ गोंदूडीह के एक तालाब के पास क्राइम की प्लानिंग कर रहा है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार, केंदुआडीह ओसी वीर कुमार, गोंदूडीह ओपी ओपी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार दीक्षित तथा टेकनिकल सेल की टीम रेड कर चारों को दबोच ली. आठ अगस्त को वृहद पैमाने पर किया जायेगा पौधारोपण पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बना धनबाद ग्रीन फंड डीसी ने जल शक्ति अभियान में धनबाद की रैंकिंग बढ़ने पर दी बधाई जल संरक्षण के लिए करे वाटर ऑडिट धनबाद: डीसी अमित कुमार ने कहा है कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवारआठ अगस्त को जिले में वृहद पैमाने पर दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पौधारोपण किया जायेगा. इसके नोडल पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी होंगे. सभी मिलकर 15 सितंबर तक लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.जल शक्ति अभियान के अंतर्गत की गई हर गतिविधियों की जानकारी जिला मुख्यालय को देंगे. धनबाद को हरा भरा रखने के लिए धनबाद ग्रीन फंड बनाया गया है. धनबाद ग्रीन फंड का बैंक अकाउंट खुल गया है. इसमें आम आदमी से लेकर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अपना योगदान दे सकते हैं. हमें जल संरक्षण करने की चुनौती के साथ एक बेहतर मौका मिला है. सब मिलकर काम करेंगे तो हम अवश्य अभियान में सफल होंगे.डीसी अमित कुमार ने समाहरणालय के सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित बैठक में यह बातें कही. डीसी ने कहा कि जल शक्ति अभियान को लेकर जो भी गतिविधियां की जा रही है उसे नोटकैम ऐप के माध्यम से अपलोड करें. जो भी गतिविधियां होंगी वह डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान का हिस्सा होंगी. सभी स्टेकहोल्डर्स अपने संसाधनों के अनुसार इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स को वाटर ऑडिट करना चाहिए, जिससे वह जान सकते हैं कि कितना पानी व्यर्थ जाता है. पानी की मांग को कम करने एवं उसकी बर्बादी को रोकने के लिए वाटर ऑडिट कारगर साबित होगा. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी 10 जिलों की सूची में धनबाद जिला की रैंकिंग बढ़ने के लिए सभी को बधाई दी. बैठक में जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी आनंद शेरखानी ने बीसीसीएल से कहा कि वे ओवर बर्डन पर नीम का पेड़ लगायें. जो एक से डेढ़ माह में अपनी जड़े पकड़ लेगा. आने वाले दिनों में इससे पर्यावरण को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने पिट वाटर के सदुपयोग का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित करें.उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को धनबाद सहित देश के 256 जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मेला आयोजित किया जायेगा. इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी टीम तैयार करें.श्री शेरखानी ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत आज किया गया काम आने वाली पीढ़ी के लिए सुखदायक होगा. उन्होंने बृहस्पतिवार को 2 घंटे के लिए आयोजित वृहद पौधारोपण में अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी आह्वान किया. बैठक में डीसी अमित कुमार, जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी आनंद शेरखानी, विनय विद्यापति, कमलेश त्रिपाठी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अपर नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, बीसीसीएल, एससीसी, एमपीएल, टिस्को जामाडोबा के प्रतिनिधि, गैर राजनीतिक संगठन ए.सी.टी. भूज (गुजरात) के योगेश जाडेजा, जियो साइंस की सेजिना सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. फिक्स स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड वैकिल चलाने वालों के विरुद्ध इंटरसेप्टर से चलाया गया विशेष अभियान धनबाद: डीटीओ ओम प्रकाश यादव व डीएसपी (ट्रैफिक) दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिले में अलग अलग सड़कों पर इंटरसेप्टर से लगातार विसेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया.संयुक्त अभियान में गोल बिल्डिंग से बलियापुर सड़क (हीरक रोड) में करमाटांड़ के पास तय किये गयेगति सीमा से ज्यादा तेज गति से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ चलाये गए इस अभियान में लगभग 150 से ज्यादा वाहनों की स्पीड दर्ज की गई .15वाहनों को तय गति सीमा के उल्लंघन का दोषी पाया गया.दोषी पाये गये वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गयी. डीएमसी के सौ वार्ड स्वंय सेवकों ने म्यूनिशिपल कमिशनर को सामूहिक इस्तीफा सौपा धनबाद:म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में काम कर रहे वार्ड स्वंय सेवकों ने ज्यादा वर्क लोड देने, तथा नियमित वेतन भुगतान नही करने के विरोध में एक सौ वार्ड स्वंय सेवक ने म्यूनिशिपल कमिशनर को सामूहिक इस्तीफा सौपा. महिला वार्ड स्वंय सेवक का कहना है कि आठ घंटे काम के बजाय 12 -12 घंटे काम लिया जाता है, रात साढ़े आठ बजे काम कर महिलाएं घर लौटते वक्त खुद को असुरक्षित महसूस करती है डर सा बना रहता है , मेयर व कमीशनर की हठ धर्मिता के कारण आज वार्ड स्वंय सेवक को इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा है ,काम का बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है, पिछले प्राइवेट कंपनी ने जिस प्रकार लूट खसोट करके निगम की छवि को धूमिल किया,उसे ठीक करने में स्वंय सेवको का अहम योगदान है.कॉरपोरेशन आज स्वच्छ बन पाया है राजस्व की हानि से निगम को उबारने में स्वंय सेवको ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चे सीखेंगे आत्मरक्षा के गुर धनबाद:जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम के बच्चो को अब ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जायेगी. ताइक्वांडो की ट्रेनिंग कोच अविनाश कुमार ( ब्लैक बेल्ट 1 D A N फ्रॉम साउथ कोरिया) के द्वारा इन बच्चों को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है. अविनाश का यह बहुत ही सराहनीय कदम है. ताइक्वांडो आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन कला है जो आज सभीको सिखनी चाहिये.विशेष रूप से इन दिव्यांग बच्चो को सीखना अनिवार्य है जिससे की वे अपने ऊपर प्रहार करने वालो से स्वयं रक्षा कर सके. अपनी सुरक्षा स्वयं से बेहतर कोई नही कर सकते. दिव्यांग बच्चो की सुरक्षा के लिए बचाव के लिए ताइक्वांडो बेहतर उपाय है जिससे आप स्वयं आत्मरक्षा कर सकते है.दिव्यांग बेटियो के लिए इसे सीखने से बेहतर परिणाम सामने आयेंगे.भविष्य मे इस कला के माध्यम से ये दिव्यांग बच्चे भी समाज और देश का नाम रोशन कर सकते है.पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल की इन बच्चो के हित के किए ये एक और सराहनीय प्रयास है जिससे ये दिव्यांग बच्चे और भी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके.