धनबाद: पुलिस ने Neeraj murder case में मुन्ना बजरंगी के शूटर रिंकू को जेल भेजा, रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

धनबाद: पुलिस ने एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर में षडयंत्रकारी रहे शार्प शूटर रिंकू सिंह को कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को जेल भेज दी है. रिंकू यूपी के बागपत जेल में मारे गये मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर है. यूपी पुलिस सरायढेला पुलिस की प्रोडक्शन के आधार पर रिंकू को लेकर धनबाद आयी थी. रिंकू को बुधवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद पुलिस लाइन में रखा गया. पुलिस लाइन में सीनीयर पुलिस अफसरों ने रिंकू से अनौपचारिक पूछताछ की. पुलिस पूछताछ की बात सार्वजनिक करने से बच रही है. पुलिस रिंकू को रिमांड पर लेकर नीरज मर्डर केस में पूछताछ करेगी. धनबाद पुलिस को 26 माह बाद रिंकू हथ लगा है.सरायढेला पुलिस रिंकू सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए गाजीपुर कोर्ट में काफी पहले ही अरजी दी थी. रिंकू के खिलाफ लोकल कोर्ट में कई क्रिमिनल केस चल रहे थे, जिस कारण रिमांड नहीं हो पाया था. कोर्ट की सुनवाई पूरी होने के बाद रिंकू को नीरज सिंह मर्डर केस में रिमांड देते हुए प्रोडक्शन वारंट पर धनबद भेज दिया गया है.बताया जाता है कि नीरज की हत्या में शामिल शूटर रिंकू सिंह के संपर्क में थे. रिंकू सिंह के कहने पर ही यूपी के एक शूटर को नीरज की मर्डर के लिए तैयार कर भेजा गया था. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 की 21 मई की शाम सरायढेला स्टील गेट पर नीरज सिंह, अशोक यादव, घोल्टू महतो तथा मुन्ना तिवारी को स्टील गेट पर गोली से छलनी कर दिया था. नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने झरिया एमएलए संजीव सिंह, सिद्धार्थ गौतम, गया सिंह, महंथ पांडेय के खिलाफ केस दर्ज करायी थी. पुलिस केस में पहले पिंटू सिंह, धनंजय सिंह व संजय सिंह को अरेस्ट कर जेल भेजी. एमएलए संजीव सिंह व डब्लू मिश्रा को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेजी है. बाद में यूपी शूटर अमन सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान, शिबू उर्फ सागर, सतीश सिंह उर्फ चंदन को अरेस्ट कर बारी-बारी से जेल भेजा गया. पुलिस रेकी करने व डबलू मिश्रा के संपर्क में रहने वाले बिनोद सिंह को घुनुडीह से अरेस्ट कर जेल भेजी. इसके बाद में मास्टर माइंड पंकज सिंह को यूपी में दबोचा गया. सभी आरोपी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में धनबाद जेल में हैं.