DHANBAD NEWS: आइआइटी आइएसएम व जीएसआई के साइंटिस्ट सिंहभूम व मद्रास में रिसर्च करेंगे, इंप्लायमेंट एक्सचेंज में चार को रोजगार मेला, पीएमसीएच में एमबीबीएस की तीन सीटें रह गयी खाली, हाइवा ड्राइवरों से ट्रैफिक रूल्स अनुपालन की अपील, जेएमएम व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक

आइएसएम व जीएसआई के साइंटिस्ट सिंहभूम व मद्रास के धरवार में रिसर्च करेंगे एमओयू के तहत फस्ट फेज में मिनरल पर होगा काधनबाद: आइआइटी आइएसएमव ज्यॉलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ट्रेनिग इंस्टीच्युट के बीच एमओयू हुआ है.इसके तहत दोनो इंस्टीच्युट ज्वाइंट पीएचडी रिसर्च व शैक्षणिक कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे. इसके लिए जीएसआइ के सात साइंटिस्ट यहां से पीएचडी रिसर्च करेंगे.इनमें चार साइंटिस्ट जियो फिजिक्स तथा तीन जियोलॉजी के हैं.जीएसआइ टीम के लीडर वेंकटेश्वर राव तथा डा. एस रवि ने शुक्रवार को इस एमओयू के तहत आइएसएम के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर से मुलाकात की. फिलहाल फस्ट फेज में मिनरल टारगेटिंग पर रिसर्च किया जायेगा. इसके लिए सिंहभूम व मद्रास के धरवार का इंस्टीच्युटों के बीच हुए एमओयू के तहत प्रत्येक वर्ष 10 जीएसआई के साइंटिस्ट यहां से पीएचडी रिसर्च करेंगे.यह रिसर्च ऐसा होगा जिसमें दोनों इंस्टीच्युट मिलकर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जीएसआइ देश के बड़े स्टीच्युटों में शामिल है. ऐसे में दोनों स्टीच्युट का एक साथ मिलकर काम करना कई बड़े रिसर्च के लिए वरदान साबित होगा.जीएसआई के साइंटिस्टों का फायदा आइएसएम के स्टूडेंट व रिर्सचर के लिए भी काफी कारगर होगा. इंप्लायमेंट एक्सचेंज में चार सितंबर को रोजगार मेला, कई बड़ी कंपनियां देंगी इंप्लायमेंट धनबाद:अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद की ओर से तीन दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.रोजागर मेले में कई बड़ी नामी-गिरामी कंपनियां आ रही हैं.इंप्लायमेंट एक्सचेंज कैंपस में चार सितंबर को रोजगार मेला लगेगा.पांच सितंबर को बलियापुर और छह सितंबर को कुमारधुबी में रोजगार मेला का आयोजन होगा.इंप्लायमेंट अफसर प्रत्यूष शेखर ने बताया कि मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही है.कोशिश है कि मेला में अधिक से अधिक बेरोजगार युवा आयें और अच्छी कंपनियां भी आयें ताकि अच्छी सैलरी उपलब्ध कराई जा सके.आठवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवाओं युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. इन युवाओं को देखते हुए खास करके इन कंपनियों को बुलाया गया है कोशिश की गई है कि लोकल कंपनियां अधिक से अधिक बुलाया जाये. उन्होंने कहा कि इंप्लायमेंट एक्सचेंज अब कोशिश कर रहा है कि युवाओं को स्किल किया जाये, ताकि उन्हें रोजगार जल्दी मुहैया हो और अच्छी सैलरी भी मिले.इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है.फिलहाल इंप्लायमेंट एक्सचेंज से 11 हजार युवा रजिस्टर्ड है. कोशिश हो रही है कि और व इससे जुड़े. पीएमसीएच में एमबीबीएस की तीन सीटें खाली रह गई दो जनरल कोटा से एक दिव्यांग कोटा से सीट खाली धनबाद:पीएमसीएच में इस बार तमाम कोशिशों के बावजूद एमबीबीएस की तीन सीटें खाली रह गई.दो सीटें जेनरल कोटा और एक सीटें दिव्यांग कोटा की खाली रह गयी है.तीनों सीटें स्टेट कोटा की है.एडमिशन की लास्ट डेट 31 अगस्त थी. पीएमसीएच में एडमिशन के बाद अपग्रेडेशन के तहत 11 स्टूडेंट ने रिम्स में एडमिशन ले लिया था. इस कारण पीएमसीएच में स्टेट कोटा की 11 सीटें खाली हो गई थी.सेकंड राउंड में माप अप के तहत 11 स्टूडेंट को यहां भेजा गया. इसमें तीन स्टूडेंट नहीं आये.इस बार माप अप राउंड में कंप्यूटर द्वारा सलेक्शन किया गया था.कंप्यूटर ने वैसे स्टूडेंट का सलेक्शन करके लिस्ट पीएमसीएच को भेजा,जो स्टूडेंट पहले से दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले चुके थे.इस कारण स्टूडेंट यहां नहीं आये और तीन सीटें खाली रह गई.पीएमसीएच ने मामले में डिपार्टमेंट को लेटर लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है.बताया जाता है किब विशेष परिस्थिति में ही एडमिशन संभव है.सीटों के लिए पीएमसीएच असमंजस की में है.एमसीआइ ने पीएमसीएच में शिक्षकों की कमी के कारण इस बार भी एमबीबीएस की 50 सीटें ही दी है. गांधीगिरी: लोगों ने हाइवा ड्राइवरों को दिये गुलाब, ट्रैफिक रूल्स अनुपालन की अपील की धनबाद:झरिया में पार्यवरण जागरुकता व रोड एक्सडेटें पर रोकथाम के लिए युवाओं की टोली सड़को पर निकल गांधीगिरी की. युवाओं ने अपने हाथ में पर्यावरण सत्याग्रह अभियान का पोस्टर-बैनर और गुलाब के फूल ले रखे थे. युवाओं की टोली लोकल अफसरों के साथ-साथ हाइव ड्राइवारों कोइन मुद्दों पर जागरूक करने का प्रयास किया. बल्कि हाइवा ड्राइवरों को गुलाब दिये. ड्राइवरों से लोगं ने कहा कि हाइवा धीरे चलाएं, क्योंकि इन दिनों हाइवा से रोड एक्सीडेंट के कारण लगतार मौत हो रही है. पिछले दिनों हाइवा का परिचालन बंद कराने को लेकर लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. बीसीसीएल की राजापुर परियोजना से बीएनआर साइडिंग तक चल रहे जीटीएस कंपनी का हाइवा सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रहा है. हाइवा के स्पीड व अन कंट्रोल होकर चलने से आये दिन रोड एक्सीडेंट हो रही है. लोगों की असमय मौते हो रही है. बीसीसीएल के जीएम से लेकर एमपी व एमएलए से रोड एक्सीडेंटों पर रोकथाम के लिए हाइवा परिचालन की रूट बदलने को लेकर कई बार लिखित रूप से मांग की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. युवाओं ने कहा कि गांधीगिरी से हाइवा का रूट में यदि बदलाव नहीं हुआ तो लोग आंदोलन का दूसरा रुप धारण करेंगे. बदलाव यात्रा की सफलता के लिए जेएमएम व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद:झारखण्ड मुक्ति मोर्चा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को वसुन्धरा रेसीडेंसी, हीरापुर धनबाद में केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 4चार सितंबर को होने वाली बदलाव यात्रा जो जिला परिषद मैदान में होने वाली है उस आमसभा को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई. बैठक में अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा का नारा है 65 पार जबकि इस विधानसभा चुनाव मे झारखंड से बीजेपी पार होने वाली है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत से पी एम सी एच में फैली अव्यवस्था,बिजली की लुका छिपी , जाम की विभीषिका के लिए भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और आज कोयलांचल मे स्थिति बद से बदतर होती जा रही. आज व्यवासायी धनबाद से पलायन के लिए मजबूर हो रहे है. बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष डी एन प्रसाद,जिला महासचिव-अभिषेक वर्मन , कोषाध्यक्ष-संजीव चौरसिया,अख्तर आलम,रजनीश श्रीवास्तव, रत्नेश, शादाब खान, मृत्युंजय राय, संजीव रंजन, अमन सिंह, अबु तारिक़, गुलाम नबी, श्रीकांत पोदार ,राहुल देव श्रीवास्तव, परवेज खान आदि मौजूद थे.