Dhanbad news:इंजीनियर को पीटा,क्रेडिट कार्ड से निकासी,मुआवजा भुगतान में फर्जीवाड़ा,तालाब दो डूबे

धनबाद। लोदना एरिया जेएमएस कुंती गुट के प्रसिडेंट ललन पासवान ने पिट वाटर की मांग को लेकर 6/7 पिट के समीप गुरुवार को लोदना कोलियरी इंजीनियर टीके दुबे की पिटाई कर दी। सरायढेला पुलिस ने कस्टमर के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुरये निकासी मामले में एक युवक व युवती को पकड़ा है।कच्छी बलिहारी के 88 मजदूरों के मुआवजा भुगतान में फरजीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कोर्ट में कंपलेन की गयी है। इसीएल मुगमा एरिया की चोपड़ा कॉलोनी के दो युवकों अभिषेक कुमार सिंह (18) व सुमित कुमार तांती (16) की मौत गुरुवार को दोपहर तालाब में डूबने से हो गयी। जेएमएस लीडर ने इंजीनियर को पीटा, अफसरों में आक्रोश जेएमएस कुंती गुट के लोदना एरिया के प्रसिडेंट ललन पासवान ने पिट वाटर की मांग पर विवाद में गुरुवार को 6/7 पिट के समीप लोदना कोलियरी इंजीनियर टीके दुबे की पिटाई कर दी। इंजीनियर का कहना है कि वह अपने भागा स्थित आवास से लोदना कोलियरी ड्यूटी करने पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही अपनी बाइक खड़ी की, यूनियन लीडर ललन पासवान कुछ लोगों के साथ आये और फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए गाली शुरु कर दी। मनाही करने पर वे लोग मारपीट करने लगे। हाजिरी बनाने पहुंचे मजदूरों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। उन्होंने घटना की कंपलेन जीएम व ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की है।जेएमएस लीडर ललन पासवन ने इंजीनियर पर अभद्र व्यवहार व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए लोदना ओपी में लिखित शिकायत की है। ललन ने कहा है कि होली से पूर्व कई बार ग्रामीणों को टैंकर से पिट वाटर देने के लिए इंजीनियर दूबे को फोन किया था। इंजीनियर ने फोन नहीं उठाया। जब ग्रामीणों के साथ आज उनसे शिकायत की तो वे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। इसे लेकर तू-तू-मैं-मैं हुई। मारपीट का आरोप गलत है। ऑफिसर एसोसिएशन ने अवांछित तत्व घोषित करने की मांग बीसीसीएल ऑफिसर एसोसिएशन की आपात बैठक लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना की निंदा की गयी। एसोसिएशन के महासचिव भवानी बंधोपाध्याय ने कहा कि घटना निंदनीय है। एसोसिएशन इस घटना से सीएमडी को अवगत करायेगा। आरोपी नेता को अवांछित तत्व घोषित करने की मांग करेगा। बैठक में जीएम जीडी निगम, एसोसिएशन के अमित कुमार, आरके शर्मा, परवेज आलम, डीके मीणा, अभिषेक बनर्जी अन्य अफसर उपस्थित थे। कस्टमर के क्रेडिट के कार्ड से 70 हजार उड़ाये, पुलिस ने दो को पकड़ा सरायढेला पुलिस ने कस्टमर के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुरये निकासी मामले में एक युवक व युवती को पकड़ा है। आइएसएम गेट के पास से पकड़ी गयी युवती का नाम सिमरन ( मनइटांड़) व युवक का नाम करण ( बैंकमोड़) है। सिमरन आइएसएम एसबीआइ ब्रांच में क्रेडिट कार्ड बांटनेवाले सेक्शन की प्रतिनिधि है।बरवाअड्डा निवासी सोहन पांच दिन पूर्व क्रेडिट कार्ड सिमरन के पास सरेंडर किया था। इसी क्रेडिट कार्ड से 70 हजार की निकासी हो गई। सोहन ने सिमरन को क्रेडिट कार्ड से 70 हजार निकासी हो जाने की जानकारी दी तो पहले तो वह सुनने को तैयार नहीं थी। सोहन ने युवती पर रुपये निकालने का आरोप लगाया। युवती सख्ते में आ गई और सोहन को रुपये लौटा देने का भरोसा दिलाया। सिमरन ने सोहन को पैसे लौटाने के गुरुवार को को पुलिस लाइन बुलाया था। सिमरन एक दोस्त करण को लेकर पुलिस लाइन पहुंची थी। सोहन वहां पुलिस लेकर पहुंचा।पुलिस सिमरन व करण को हिरासत में ले लिया। दोनों से सरायढेला पुलिस स्टेशन लाकर पुलिस पूछताछ की गयी। बीसीसीएल के 88 ठेकेा मजदूरों के मुआवजा भुगतान में फर्जीवाड़ा केंदुआडीह में ठेकेदार के अधीन कार्यरत रहे वह 88 मजदूरों के मुआवाजा भुगतान में फरजीवाड़ा हुआ है। कच्छी-बलिहारी निवासी ठेका मजदूर लक्ष्मण महतो ने सीजेएम कोर्ट में धैया निवासी ललन दुबे समेत दो अन्य के खिलाफ शिकायत सीपी 674/20 दर्ज कराया है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीपी को को सीआरपीसी की धारा 156 (2) के तहत जांच कर एफआइआर दर्ज करने के लिए धनबाद पुलिस स्टेशन को भेज दिया है।लक्ष्मण महतो ने कहा है कि वह 88 मजदूरों के साथ वर्ष 1987-89 के बीच मे केंदुआडीह कोलियरी में ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे। बाद में सभी को काम से बैठा दिया गया। इसके बाद मजदूरों ने मुकदमा किया। अंततः सुप्रीम कोर्ट ने 27 अगस्त 18 को आदेश पारित किया कि सभी 88 मजदूरों को मेसर्स बीसीसीएल चेक द्वारा चार-चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर चेक प्रदान करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने जिला न्यायाधीश, धनबाद को यह भी निर्देश दिया कि सभी ठेका मजदूरों का पैसा किसी अतिरिक्त जिला जज के न्यायालय द्वारा पूरा प्रमाण तथा पहचान के बाद पीड़ित मजदूर को चेक के माध्यम से भुगतान करें। उनलोगों को पता चला कि बीसीसीएल ने 88 मजदूरों का चेक न्यायालय में जमा कर दिया है तो आकर पता किया। जानकारी मिली कि उनके नाम का चेक किसी अन्य कर्मी ने ले लिया है। लक्ष्मण महतो, पारसनाथ तथा कमला देवी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौदह की अदालत में आवेदन दायर किया। गलत तरीके से पहचान करा कर तथा न्यायालय को गुमराह किया गया। उनलोगों की मुआवजा राशि उठा ली गयी। मुगमा में तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत इसीएल मुगमा एरिया की चोपड़ा कॉलोनी के दो युवकों अभिषेक कुमार सिंह (18) व सुमित कुमार तांती (16) की मौत गुरुवार को दोपहर तालाब में डूबने से हो गयी। दोनों तालाब में नहाने गये थे। दोनों का शव तालाब से निकलने के बाद वहां मौजूद लोग रो पड़े. दोनों का अंतिम संस्कार खुदिया नदी घाट पर किया गया। अभिषेक इसीएल कर्मी सत्येंद्र नाथ सिंह का पुत्र था। वह दुर्गापुर में डिप्लोमा कर रहा था।सुमित माड़मा पंचायत के वार्ड सदस्य नरेश तांती का इकलौता पुत्र था। वह केएसजीएम कॉलेज निरसा का इंटर का छात्र था।चोपड़ा कॉलोनी के राहुल पांडेय, सुमित पांडेय, साहिल अंसारी, पंकज मिश्रा, सुमित पासवान, लालू कुंभकार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार सिंह व सुमित कुमार तांती सुबह लगभग 11 बजे कंचनडीह कब्रिस्तान स्थित तालाब में नहाने गये।नहाने के दौरान एक युवक डूब रहा था,जिसे बचाने के प्रयास में अभिषेक कुमार सिंह (18) व सुमित कुमार तांती (16) डूब गये।कॉलोनी में लोगों को दो युवकों के डुबने की सूचना दी गयी।कॉलोनी से लोग सूचना पाकर लोग तालाब पहुंचे और दोनों को तालाब से बाहर निकाल कर कालीमंडा कुमारधुबी के एक हॉस्पीटल ले गये।डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषिथ कर दिया। दोनों युवक की मां की मृत्यु पहले ही हो गयी है।