Dhanbad News: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड: डीसी की, दो घर भी धंसा, गैस रिसाव

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक: डीसी ने सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का गठन करने का प्रस्ताव दिया ग्रीन दुर्गापूजा मनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और प्रतिमा में ऑर्गेनिक कलर का उपयोग करने का किया आह्वान फोर्स मल्टीप्लायर का काम करते हैं स्वयंसेवक:एसएसपी चंदा के नाम पर वसूली करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, अवैध वसूली को रोकने के व्हाट्सएप नंबर जारी किया जायेगा धनबाद:दुर्गा पूजा 2019 को लेकर कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पूजा समिति मिलकर एक केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का गठन करें. यह समिति सर्वसम्मति से लेने वाले निर्णय और समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान निकालने का उचित माध्यम साबित हो. डीसी ने कहा कि हर त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में स्वयंसेवकों का बहुत बड़ा योगदान होता है.सभी पूजा समिति समर्पित स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करें एवं आयोजन की क्षमता के अनुसार स्वयंसेवक रखें.सभी पूजा समितियां अपने पंडालों में सीसीटीवी को अवश्य लगाएं. सीसीटीवी से चोर, उचक्के, पॉकेटमार को चिन्हित करने में सहुलियत मिलती है तथा संदिग्ध की पहचान करने में भी आसानी होती है.उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से विसर्जन के रूट का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा भौतिक सत्यापन से विसर्जन के मार्ग में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा सकता है. साथ ही उपद्रवियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने का भी निर्देश दिया. वैसे अपराधिक तत्व जो अपनी सक्रियता दिखाते हैं उन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. डीसी सभी पूजा समितियों से मूर्ति में ऑर्गेनिक कलर का प्रयोग करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक कलर से जहां मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा उस नदी पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही फूल एवं बेलपत्र को भी अलग से निष्पादित करने का और स्वच्छता के साथ पूजा सामग्रियों का विसर्जन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा इस बार धनबाद में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी मिलकर ग्रीन पूजा मनायेंगे. डीसी ने कहा कि शांति समिति में उठे पेयजल, बिजली, स्ट्रीट लाइट, खराब सड़क, भारी वाहनों के आवागमन, अवैध शराब की बिक्री जैसे बुनियादी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा.प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि बैंक मोड़ से जोड़ाफाटक तक की 1.9 किलोमीटर की सड़क तथा झरिया बलियापुर मार्ग की भी मरम्मत की जायेगी.दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी.,जहां सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी वहां महिला पुलिस बल भी रहेंगी. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पूजा समिति के स्वयंसेवक फोर्स मल्टीप्लायर का काम करते हैं.उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारियों को स्वयंसेवक के साथ अपना नंबर शेयर करने एवं उन्हें जरूरी मार्गदर्शन देने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर मैनेजमेंट होगा तो लोग निर्बाध रूप से दुर्गोत्सव को मना सकेंगे. उन्होंने विसर्जन के मार्ग को अक्षरस: पालन करने का तथा सभी पंडालों में सीसीटीवी होने की सूचना अधिक से अधिक स्थान पर लगाने का भी निर्देश दिया.सभी पूजा समितियां विसर्जन की वीडियोग्राफी करेंगे. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर तथा भीड़ पर निगरानी रखने के लिए पंडाल क्षेत्र में ऊंचा प्लेटफार्म बनायेंगे. उन्होंने महिला एवं पुरुष के आने जाने के लिए अलग इंट्री प्वाइंट एवं बाहर निकलने के लिए अलग से एग्जिट प्वाइंट बनाने का भी निर्देश दिया.एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट के बीच पर्याप्त दूरी रखें जिससे एक ही स्थान पर भारी भीड़ का जमावड़ा नहीं लगे.एसएसपी ने वाहन पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था पर प्लान बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा अवैध चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.लोगों की मजबूरी का फायदा किसी को उठाने नहीं दिया जायेगा. ऐसे अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.चंदा मांगने के नाम पर अवैध वसूली को रोकने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जायेगा.एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र के होटल, ढाबे या अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.कहा कि ड्राई डे में किसी भी स्थिति में शराब की बिक्री नहीं होने दिया जायेगा. शांति समिति की बैठक में इन्होंने दिये सुझाव शांति समिति की बैठक में गल्फरबाड़ी के नागेंद्र कुमार सिंह ने कुमारडुबी के पुराने पुल एवं पुराने जीटी रोड पर यातायात की समस्या का समाधान करने का सुझाव दिया. कतरास के मो शहाबुद्दीन ने हाई मास्ट लाइट को चालू करने एवं जलापूर्ति को नियमित करने, महादेव हांसदा ने मटकुरिया से लेकर केंदुआ तक फोरलेन सड़क के बीच बने डिवाइडर पर रेडियम लाइट लगाने, राम गोपाल भुवानिया ने बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था करने, अस्पताल में चिकित्सक के उपलब्ध रहने, मनचलों पर विशेष निगरानी रखने एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने, पुटकी की सुंदरी महतो ने शराब पर पाबंदी लगाने का तथा लोकेश अग्रवाल ने मॉल व अन्य स्थानों पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया.रामविलास राम, कमलेश सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, ब्रिज बिहारी सिंह, मनोज रवानी, गुरमीत सिंह डांग, राजकुमार अग्रवाल, सोना साहू, भगत सिंह, मेराज खान, शफीउद्दीन अंसारी, लोकेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने दुर्गोत्सव 2019 को सुचारू संपन्न कराने के लिए विभिन्न सुझाव रखें. शांति समिति की बैठक में डीसी व एसएसपी के अलावा रुरल एसपी अमन कुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिल कुमार, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी मुकेश कुमार, प्रमोद केशरी, मनोज कुमार, सरिता मूर्मू, विजय कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, जगदीश प्रसाद समेत जिले के सभी इंस्पेक्टर, पुलिस स्टेशन व आउट पोस्ट इंचार्ज व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड जनरेट: डीसी 1.30 लाख लाभुकों को दिया जा रहा है पेंशन धनबाद:डीसी अमित कुमार ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित मंथली प्रेस कांफ्रेस में मीडिया को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में अब तक छह लाख 950 गोल्डन कार्ड जनरेट किए जा चुके हैं. जिसमें से 5 लाख 98 हजार 183 कार्ड स्वीकृत किये गये हैं और दो हजार 767 कार्ड जनरेट होने के लिए पेंडिंग हैं. डीसी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लिए 37 अस्पताल लिस्टेंड हैं. जिनमें 13,148 लोगों ने अपना क्लेम सबमिट किया है. इनमें से 10,685 को क्लेम की गई राशि का भुगतान कर दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 9 करोड़ 62 लाख 50 हजार 175 रुपए की राशि दी गई है.उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत कुल 1,30,553 लोगों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है.प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 10,785, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम के अंतर्गत 70,685 तथा झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 73,034 श्रमिकों का निबंधन किया जा चुका है. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले को पूर्व में 1,52,540 परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके आलोक में 1,79,364 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है.चालू वर्ष में इस योजना के अंतर्गत योग्य परिवारों को जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने योजना के अंतर्गत 2,67,019 लोगों का केवाईसी किया जा चुका है. जबकि 2,18,770 लाभुकों का सब्सक्राइबर वाउचर जारी कर दिया गया है तथा 2,05,781 लोगों का कनेक्शन सुनिश्चित कर दिया गया है.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले का लक्ष्य पूर्ण है. अयोग्य राशन कार्ड को चिन्हित कर रद्द करने के उपरांत रिक्ति बनाई जाती है‌ रिक्ति होने पर राशन कार्ड का निर्माण एवं सदस्यों का नाम जोड़ने हेतु आगे की कार्रवाई की जाती है. डीसी ने बताया कि विगत 15 दिनों में 82 नए राशन कार्ड एवं 87 नए सदस्यों का नाम ऑनलाइन जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि 90% लाभुकों को ई-पोस मशीन से बायोमेट्रिक पद्धति के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया गया है. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, आपूर्ति शाखा, शिक्षा, सहकारिता, कृषि, खनन, पशुपालन, उत्पाद सहित अन्य विभागों की उपलब्धि के बारे में मीडिया को बताया. घनुडीह में तेज आवाज के साथ भूधंसान, दो घर भी धंसा, गैस रिसाव वेस्ट मुदीडीह, तेतुलमारी मे भी गैस रिसाव झरिया: कोयला राजधानी धनबाद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में भू-धसान व जहरीले गैस रिसाव होने लगा है.झरिया लिलोरीपथरा के समीप और घनुडीह गांधी चबूतरा के पास शनिवार की सुबह तेज आवाज के साथ गोफ बनने से दो घर धस गये.दर्जनों घरों में दरार पड़ गये.गोफ से हो रहे जहरीले गैस के रिसाव से इलाका धुंए से भर गया.बारिश के कारण वेस्ट मोदीडीह व तेतुलमारी में भी गैस रिसाव हो रहा है. सीओ राजेश कुमार भू-धसान की सूचना पर लिलोरीपथरा पहुंचे.