DHANBAD NEWS: दिनकर सेवा ट्रस्ट की कुसुम बिहार शाखा गठित, भारतीय युवा सेवा वाहिनी ने करकेंद स्थित नेहरू पार्क में 501 पौधे लगाये, चासनाला में जीवन फाउंडेशन का दूसरा वर्षगांठ मना, विश्वजीत श्रीवास्तव की ‘कृपा भोले बाबा के’ एलबम मचा रहा है धूम,आयरन जिम की दूसरी ब्रांच कुसम बिहार में खुली

ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट की कुसुम बिहार शाखा गठित धनबाद: ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट की रविवार को कुसुम विहार में स्वर्गीय रामायण पाण्डेय जी के आवास पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष एनपी सिंह ने की. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए. बैठक में ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने ट्रस्ट के उपलब्धियों को विस्तार पूर्व रखा. उपस्थित लोगों ने बारी बारी से चर्चा की. बैठक में ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट का 12 वा मंडल का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मंडल कमेटी का चुनाव हुआ. ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने कमेटी की घोषणा की. मंडल कमेटी में अध्यक्ष रामाधार शर्मा, सचिव अशोक कुमार शर्मा, संगठन सचिव कौशल पाण्डेय, संयुक्त सचिव राजीव नयण शर्मा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नाथ तिवारी, सदस्यता प्रभारी साकेत कुमार, मीडिया एवं प्रचार प्रसार सचिव कुमार रवीन्द्र जी बनाये गये. मौके पर रामप्रवेश शर्मा, सुरेन्द्र कुंवर,विनय कुमार सिंह, डा बीके शर्मा वमृत्युन्जय राय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. भारतीय युवा सेवा वाहिनी ने करकेंद स्थित नेहरू पार्क में 501 पौधे लगाये धनबाद: भारतीय युवा सेवा वाहिनी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को करकेंद नेहरू पार्क में किया गया. वाहिनी द्वारा करकेंद नेहरू पार्क में 501 पौधे लगा कर धनबाद को हराभरा करने का संकल्प लिया गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व एमएलए राज सिन्हा ने संयुक्त रुप से पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर वाहिनी के रुपेश सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे. चासनाला में जीवन फाउंडेशन का दूसरा वर्षगांठ  मनाया गया धनबाद: सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठन जीवन फाउंडेशन का दूसरा वर्षगांठ मनाया गया.   चासनाला के के गेट स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब परिसर में केक काटकर जीवन फाउंडेशन  स्थापना दिवस धूमधाम से मना. मौके परनिःशुल्क शिक्षा केंद्र में पढ़ने वाले बच्चो के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों कोकॉपी ,कलम ,पेंसिल, कटर,रबर आदि वितरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा ने जीवन फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की और.युवा द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क शिक्षा केंद्र को नेक पहल बताया .मौके पर ग्रामीण चिकित्सक वीरेंदर यादव, राजकुमार सिंह, सुदर्शन ओझा,,सीताराम मिस्त्री,,बिनोद मिश्रा,,अरुण शर्मा,,सुदामा जी,,सुरेश बाउरी,रितेश कुमार, अजित सिंह, एचएन सिंह, राजकुमार लोहार, बबलू सिंह,राजकुमार यादव,कुसुम कुमारी,मरजीना खातून, गुलनाज परवीन,चाइना बनर्जी,,इला ओझा आदि मौजूद थे. भोजपुरी सिंगर विश्वजीत श्रीवास्तव की ‘कृपा भोले बाबा के’ एलबम मचा रहा है धूम धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद के फेमस भोजपुरी सिंगर विश्वजीत श्रीवास्तव का ‘कृपा भोले बाबा के’ एलबम धूम मचा रहा है. धैया के निवासी विश्वजीत का यह 10वां एलबम है. विश्वजीत का कहना है कि कृपा भोले बाबा के’ एलबम में तीन भक्ति गाने ‘जल ढारे के संगे आइल बाड़ू ...,’ ‘दुल्हवा करीया बा सखी...,’ व ‘बोल बल बोलत जाइब देवघर ...’ गाना है. तीनों गीत झारखंड-बिहार में धूम मचा रहा है. एलबम में गीतकार सुनील सुरीला, संदीप शेरपुरी व शशि यादव, संगीत ज्ञानेश्वर प्रसाद गुड्डू हैं. आयरन जिम की दूसरी ब्रांच कुसम बिहार में खुली धनबाद: आयरन जिम की दूसरी ब्रांच रविवार को किड्ज केयर स्कूल कुसम बिहार के समीप खुली है.आयरन जिम की इस ब्रांच का धूमधाम से ओपनिंग किया गया.यह जिम ब्यॉज एंड गर्ल्स दोनों के लिए खोल गया है. ब्यॉज के लिए सुबह 06:00 बजे से 9:30 बजे तक तथा गर्ल्स के लिए 9:30 बजे से 12:00 बजे तक टाइम रखा गया है. जिम में ब्यॉज एंड गर्ल्स दोनों के लिए अलग अलग ट्रेनर रखा गया है.जिम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.अभी एडमिशन करने से डिस्काउंट मिल रहा है. इस जिम का उद्देश्य यही है कि यंग युथ का आकर्शक फिजिक बनाने के साथ साथ एक स्वस्थ शरीर बनाए रखना है.आयरन जिम धनबाद सहर का नंबर वन जिम में गिनती आता है. इस जिम को नंबर 1 बनाये रखने में रोशन झा, मिंटू गद्दी ,विक्की सिंह,दीपक मंडल,अतुल तिवारी,विजय भगत, विश्वजीत, दानिश तथा समस्त आयरन जिम परिवार का श्रेय रहा है.