DHANBAD NEWS: हर्ल में 70 परसेंट लोकल लोगों को रोजगार, बीएड छात्रों का BBMKU में प्रदर्शन, होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत, सहारा इंडिया ऑफिस में हंगामा, महिला की पिटाई

  • हर्ल में 70 परसेंट लोकल लोगों को मिलेगी नौकरी
  • समझौता के बाद मासस का चक्का जाम आंदोलन समाप्त
धनबाद:मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) का लोकल लोगों को रोजगार, न्यूनतम मजदूरी सहित अन्य मांगों को लेकर का हर्ल का चक्का जाम आंदोलन सोमवार शाम एसडीओ राज महेशश्वरम की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया.हर्ल कारखाना के मेनगेट पर एसडीओ राज महेश्वरम ने कहा कि हर्ल में जितने लोग प्रोजेक्ट निर्माण के काम में रखे जायेंगे, उनमें 70 परसेंट लोकल होंगे. प्रोजेक्ट निर्माण में काम कर रहे बाहरी लोगों को हर्ल प्रबंधन धीरे-धीरे छंटनी करेगा.छंटनी किये गये लोगों की जगह पर लोकल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.. निरसा एमएलए अरूप चटर्जी ने कहा कि लोकल लोगों को रोजगार देने के मामले में हर्ल प्रबंधन से समझौता ऐतिहासिक जीत है। खाद कारखाना के निर्माण में जिन लोगों की जमीन गई है, उनको रोजगार मिलना चाहिए था. बंद खाद कारखाना के जिन कर्मचारियों की नौकरी गई. उनके आश्रितों को रोजगार अधिकार है. हर्ल मैनेजमेंट के साथ वार्ता में एमएलए अरूप चटर्जी के अलावा मायुमो के बबलू महतो, निताई महतो, नृपेंद्र झा आदि थे.इससे पहले एक्स एमएलए आनंद महतो के नेतृत्व में सोमवार की सुबह छह बजे से मासस समर्थकों ने हर्ल कारखाना के मुख्य प्रवेश द्वार, प्रशासनिक भवन और डोमगढ़ मेटेरियल गेट पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया था. आनंद महतो ने कहा कि जब तक स्थानीय लोगों को रोजगार के मामले में निर्णय नहीं हो जाता चक्का जाम रहेगा. एमएलए अरूप 10 बजे आंदोलन स्थल पर पहुंचे. हर्ल प्रबंधन से वार्ता में सहमति नहीं बनी. चक्का जाम आंदोलन जारी रहा. डीसी के निर्देश पर एसडीओ धनबाद से सिदरी पहुंचे. शाम को हर्ल प्रबंधन व मासस नेताओं के बीच वार्ता में समझौता हुआ. समझौता के बाद 12 घंटे से चल रहा चक्का जाम आंदोलन समाप्त हो गया. मांगों को लेकर मासस कार्यकर्ता 11 सितंबर से सिदरी में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. फीस वृद्धि के खिलाफ बीएड छात्रों का BBMKU में प्रदर्शन धनबाद: फीस बढ़ाने जाने के खिलाफ बीएड फस्ट सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय(बीबीएमकेयू) में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. छात्रों बीएड की बढ़ाई गई फीस को वापस लेने की मांग की.उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी ने बीएड फस्ट सेमेस्टर की फीस 90 हजार से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना किसी सूचना के फीस बढ़ाया गया है. एसएसपी के आवासीय ऑफिस में कार्यरत होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत धनबाद:एसएसपी आवास के गोपनीय शाखा में कार्यरत होमगार्ड जवान राजाराम महतो का शव उसके घर में पड़ा मिला.परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. राजाराम महतो धनसार मनाईटांड का रहने वाला था. राजाराम के पास आसपास ही दो आवास है. राजाराम रात में खाना खाने के बाद वह दूसरे घर में सोने चला गया. सुबह होने पर जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया. घर में प्रवेश करने पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया. घर में राजाराम अचेत अवस्था में पढ़ा हुआ था. परिजनों उसे तत्काल लोकल हॉस्पीटल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. सहारा इंडिया की फुसबंगला ब्रांच में मैच्यूरिटी पेमेंट की मांग को लेकर हंगामा धनबाद: सहारा इंडिया की फुसबंगला शाखा में खाताधारियों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. हंगामा कर रहे लोग मैच्युरिटी पेमेंट की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.आरोप है कि सहारा इंडिया की फुसबंगला शाखा से जुड़े हज़ारों जमाकर्ताओं को मैच्यूरिटी भुगतान अर्से से नहीं किया जा रहा. जमाकर्ता अक्सर हंगामा करते रहते है. भुगतान नहीं होने जमाकर्ताओं में आक्रोश है. कुछ जमाकर्ता पैसे की मांग पर सहारा ऑफिस पहुंचे तो मैनेजर एस के शाही मौजूद नहीं थे. जमाकर्ताओं का गुस्सा फूटा और हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप था कि जब- जब वे लोग भुगतान के लिए ऑफिस पहुंचते है, तो मैनेजर गायब रहते है. विक्षिप्त महिला को जंजीर में बांधकर पिटाई धनबाद:जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जामाडोबा कॉपरेटिव कॉलोनी में सोमवार की देर शाम एक जंजीर से बंधी विक्षिप्त महिला रुखसाना बीबी को उसके भाई बाबू के द्वारा रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने गये लोगों पर बाबू ने पत्थरबाजी की. लोगों की भीड़ जुटी और काफी मशक्त कर महिला को बचाया. लोगों ने मारपीट कर रहे भाई को पकड़ लिया. घायल महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया. परिजनों का कहना है कि रुखसाना कुछ दिन पहले मानसिक रूप से बीमार होने पर घर आई थी. वह बार-बार अपनी बदन से अपनी कपड़े हटा लेती थी.इसके लिए उसके हाथ पैर बांध कर रखा जाता था. बीती शाम उसका भाई बाबू आया और मारपीट करने लगा.बहन को मारकर लहू लुहान कर दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची लेकिन वह भाग चुका था.