Jal Shakti Abhiyan में देशभर में धनबाद को थर्ड रैंक, कैबिनेट सेकरेटरी ने DC को दिल्ली बुलाया

धनबाद: जल शक्ति अभियान में धनबाद जिला देश भर में थर्ड रैंक पर आ गया है. सेंट्रल कैबिनेट सेकरेटरी ने इस उपलब्धि पर धनबाद के डीसी अमित कुमार को 26 अगस्त को दिल्ली बुलाया है. डीसी दिल्ली में धनबाद में अभियान की स्थिति और यहां के अनुभव को जलशक्ति मंत्रालय से साझा करेंगे. जलशक्ति मंत्रालय द्वारा रैंकिंग संबंधी जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार धनबाद 64.37 स्कोर के साथ थर्ड रैंक पर है. गुजरात का बंशखाटी (88.39) स्कोर के साथ फस्ट रैंक व यूपी का कासगंज जिला (84.50) स्कोर के साथ सेकेंड रैंक पर हैं. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक स्टेट के जिले धनबाद के नीचे हैं. धनबाद जिला में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, तालाब जीर्णोद्धार, पानी का पुन:उपयोग, रीचार्ज, जलछाजन, प्रखंड स्तर पर जल संरक्षण, प्रत्येक गांव स्तर पर कृषि विकास मेला आयोजन को लेकर यह रैंकिंग दी गई है. जलशक्ति अभियान के तहत धनबाद जिले में 900 से अधिक तालाब, 15000 ट्रेंच, 20 लाख पौधारोपण, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, ड्रम चेक डैम और विधायक फंड से जलाशयों का जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. डीसी ने लोगों को दी बधाई डीसी अमित कुमार ने धनबाद को देश भर में थर्ड रैंक प्राप्त होने पर पूरे जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा है कि जल संरक्षण की दिशा में चलाया गया जलशक्ति अभियान जन आंदोलन बनकर उभरा है.इसके लिए प्रशासन और यहां की जनता बधाई की पात्र है.डीसी ने कहा कि इस अभियान में लोग अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके लिए एक मोबाइल एप भी लांच किया गया है. इस एप के माध्यम से जो लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. धनबाद को हरा भरा बनाने के लिए ग्रीन फंड की शुरूआत की गई है. डीसी ने धनबाद वासियों से इस मद में केवल एक रूपया दान करने की अपील की है. डीसी ने वर्षा जल संचयन को लेकर उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स और बिल्डर्स एसोसिएशन से भी अपील की है. उन्होंने हर प्रकार के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने की बात कही है. बिल्डिंग बॉयलॉज का पालन करने का आदेश डीसी ने रियल स्टेट कारोबार से जुड़े लोगों और अन्य भवनों को बिल्डिंग बॉयलॉज का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डीएमसी को सभी भवनों का सत्यापन करने और कमी पाये जाने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.