धनबाद: CM Jansamwad कंपलेन के डिस्पोजल में धनबाद 12 वें नंबर पर, 6975 मामले पेंडिग

धनबाद: मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत प्राप्त होने वाली जनता की शिकायतों के निष्पादन में धनबाद की स्थिति लचर है. कंपलेनों के डिस्पोजल में झारखंड के 24 जिलों में धनबाद 12 वें नंबर पर है. मु्ख्यमंत्री जनसंवाद में धनबाद जिले से अब तक 25494 कंपलेन मिली है. इनमें 18519 का डिस्पोजल हो चुका है. अभी6975 कंपलेन लंबित है. सीएम रघुवर दास अगले सप्ताह मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत चयनित 25 मामलों की रिव्यू करेंगे. सीएम रिव्यू के दैौरान संबंधित जिलों के डीसी व एसपी से भी कंपलेन के बारे में सवाल जबाव करेंगे. सीएम के प्रिसिंपल सेकरेटरीसुनील वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के साथ मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामलों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह सीएम की अध्यक्षता में होने वाली सीधी बात कार्यक्रम के पूर्व सभी जिलों में पेंडिंग मामलों की संख्या 1000 से कम होनी चाहिए. मुख्यमंत्री जन संवाद के एक कंपलेन के मामले में धनबाद के नोडल अफसर ने श्री वर्णवाल को बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दिये जाने वाले सभी प्रकार की पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से पेंशनर के बैंक खाते में नियमित रूप से जा रही है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से जनशिकायतों के निपटारे में वर्तमान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में बारहवे स्थान पर है.इसको प्राथमिकता में रखते हुए प्रत्येक शनिवार को जिला स्तर पर भी डीसी द्वारा विभागवार शिकायतो के निष्पादन से संबंधित समीक्षा की जाती है. वीसी में पर संदीप कुमार दोराईबुरु, नोडल अफसर, मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम, श्याम नारायण राम, एसी, रवि प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, दिनेश कुमार गुप्ता, डीएसपी, कृषि विभाग, बिजली विभाग, माडा तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.