धनबाद:डीटीओ ने चार दिनो में वाहन चेंकिग अभियान में छह लाख 22 हजार 650 रूपये फाइन वसूले

धनबाद: धनबाद में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से सड़क से लेकर बीसीसीएल की कोलियरी व आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रही बड़ी-छोटी गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है. डीटीओ ओम प्रकाश यादव खुद फील्ड में निकलकर चेकिंग कर रहे हैं. डीटीओ के निर्देश पर चार ट्रेनी एमवीआइ की टीम विभिन्न एरिया में चेकिंग कर रहे हैं. अभियाम में तीन जुलाई से छह जुलाई एनएच, एसएच व 10 कोलियरी एरिया में 819 से अधिक बड़े व छोटे वाहनों चेकिंग की गयी है. चेकिंग में 52 वाहनों को ज्बत कर संबंधित एरिया के पुलिस स्टेशनों में जमा कराया गया है. कोल माइंस एरिया में चलने वाली वाहनों की कागजात की मांग की गयी है. चेकिग में मउ्कय: वाहनों के टैक्स परमिट, इंसोरेंस व फिटनेस के साथ ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है. चार दिनों में छह लाख 22 हज़ार 650 रूपये फाइन वसूले गये हैं. जांच टीम बीससीएल की कोलियरी एरिया में कार्यरत आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्ट कंपनियों डेको, जीटीएस, आरके हिल टॉप द्वारा परिचालित वाहनोंके अलावा बीएनआर साइडिंग में लगभग 230 से अधिक छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच की गयी . जांच के दौरान वाहनो के अपूर्ण कागजात रहने पर दो लाख 40 हज़ार 750 रुपये की फाइन वसूल की गयी. चेंकिंग में 10 वाहनों को जप्त कर पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया गया है. डीटीओ ने सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों से दो दिनों के अंदर परिचालित वाहनों के कागजात की मांग की है. कागजातों की जांच के बाद एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ का कहना है कि चेकिंग मेंयह जानकारी मिली है कि माइनिंग एरिया व इंडस्ट्रीयल एरिया में बिना रोड टैक्स पमेंट वाली वाहनें चल रही है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के निदेर्श पर इस गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है.