धनबाद: बैंक मोड़, धनसार, जोड़ापोखर व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज का डिपुटेशन

  • आधा दर्जन इंस्पेक्टर गये ट्रेनिंग पर, ट्रांसफर किया जा सकते हैं जीटी रोड समेत कई पुलिस स्टेशन के ओसी
धनबाद: जिले के पांच पुलिस इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेवारी दी गयी है. झरिया, बैंकमोड़, धनसार, केंदुआडीह और जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में नये इंस्पेक्टर व ओसी की डिपुटेशन की गयी है. एसएसपी किशोर कौशल ने संबंधित पोस्टेड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन का ऑफसर इंचार्ज बनाया गया है. पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह को झरिया पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है. जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज का एडीशनल चार्ज दिया गया है. पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विनोद उरांव को धनसार पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाया गया है. पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अल्विनुस इंद्रवार को केंदुआडीह पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाते हुए केंदुआडीह सर्किल का एडीशन चार्ज दिया गया है. आइजी ट्रेनिंग के आदेश के आलोक में झरिया, बैंक मोड़, जोड़ापोखर, केंदुआडीह, धनसार समेत कई इंस्पेक्टरों को आठ सप्ताह के प्रमोशन ट्रेनिंग में भेजा गया है. इस कारण खाली पड़े पुलिस स्टेशनों में नये अफसरों का डिपुटेशन किया गया है. बताया जाता है कि जीटी रोड समेत कई पुलिस स्टेशनों के अफसर इंचार्जों का भी ट्रांसफर किया जा सकता है. एक-दो के खिलाफ एसएसपी तक गंभीर कंपलेन पहुंची है. एक ओसी का पुलिस स्टेशन में दो साल से ज्यादा हो चुका है.