धनबाद: इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ किया मानहानि का केस

धनबाद: इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) के अध्यक्ष बीएन सिंह ने बीजेपी बाघमारा एमएलए ढुलू महतो के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. बीएन सिंह की ओर से धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दायर शिकायतवाद कहा है कि वे 20 वर्षों से आइसीए के अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष के नाते वे 75 हार्डकोक इंड्स्ट्रीज का प्रतिनिधित्व करते हैं. समाज मे उनकी एक पहचान व प्रतिष्ठा है. एमएलए ढुल्लू महतो का बयान वर्ष 2018 की 30 नवंबर को उनके विरूद्ध अखबारों में प्रकाशित हुआ था. एमएलए ढुल्लू महतो ने प्रेस कांफ्रेस कर उनके विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि बीएन सिंह कोयला चोरों का सिंडिकेट चलाते हैं. अखबार में इस खबर के छपने के बाद उनके मित्र ,सगे संबधी, व परिवार के लोग उनसे तरह तरह के सवाल करने लगे जिससे उनकी सामाजिक मान मर्यादा, प्रतिष्ठा पर गहरा आघात पहुंचा. एमएलए के इस बयान से उन्हें दस करोड़ की क्षति हुई है. सिंह ने कहा है कि 15 दिसंबर 2018 को उन्होंने एमएलए ढुल्लू महतो को इस बयान के लिए कानूनी नोटिस दिया था जिसका जवाब एमएलए ने 26 दिसंबर को दिया परंतु उनका जबाब संतोषजनक नहीं था. विधायक ने भी कर रखा है बीएन सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा एमएलए ढुल्लू महतो ने बीएन सिंह के विरूद्ध आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. बीच में चर्चा थी कि बीएन सिंह व ढुल्लू के बीच समझौते हो रही है. एमएलए की ओर से विभिन्न कारणों का हवाला देकर कोर्ट से गवाही हेतु समय मांगी गई परंतु बात नहीं बनी. एमएलए ने अपने केस में 30 अप्रैल कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. एमएलए ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि आईसीए अध्यक्ष बीएन सिंह ने उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के उद्देश्य से 29 नवंबर को बयान दिया था कि उद्योग बंद कर देगें पर ढुल्लू को रंगदारी नही देंगें.बीएन सिंह ने बाद में कई तरह के कई बयान दिये. इस तरह के बयान से उनकी प्रतिष्ठा ,मान सम्मान को काफी क्षति पहुंची है.