देवघर: प्रशासन ने की Shravani Mela में श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए मुकम्मल इंतजाम की तैयारी

  • पुलिस श्रावणी मेला में ड्रोन कैमरा से भी रखेगी नजर
  • 54 स्थानों में ड्रॉप बैरियर व मेला एरिया में 32 आउट पोस्ट बनेंगे
  • 40 डीएसपी, 120 पुलिस इंस्पेक्टर, 771 एसआइ व एसआई का डिपुटेशन
  • 10992 महिला व पुरुष कांस्टेबलों की तैनाती
देवघर:जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाबानगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व सुगम तरीके से बाबा पर जलार्पण कराने को लेकर मुक्कमल तैयारी की जा रही है. रुटलाइनिंग सहित सभी पूरे मेला एरिया चप्पे-चप्पे में पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ व कंट्रोल करने के लिए 54 स्थानों में ड्रॉप बैरियर लगाया जायेगा. श्रावणी मेला एरिया में 32 आउट पोस्ट बनाये गये हैं. सुरक्षा के लिए श्रावणी मेला में 11 सौ महिला व पुरुष पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा. सत्संग चौक, थाना मोड़, पटेल चौक, बिजली ऑफिस मोड़, हदहदिया पुल, तिवारी चौक, आरके मिशन मोड़, सरकार भवन मोड़, परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया चौक, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज मोड़, दशग्निया मोउ़, भुरभुरा मोड़, बिलासी मोड़ (4 नंबर फाड़ी) , बाबा जल मोड़, उजाला चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़, कोरियासा बायपास मोड़, कानिझोर बस्ती मोड़, देवसंघ मोड़, मध्य विद्यालय बंपास टाउन मोड़, सदर अस्पताल मोड़, सारवां मोड़, केके एन स्टेडियम बायपास मोड़, बाजला चौक, सुभाष चौक, पुरनदाहा दुर्गा मंदिर मोड़, पुरनदाहा पोखर मोड़, पुराना अग्निशमन विभाग मोड़, जसीडीह चकाई मोड़, टाभाघाट मोड़ जसीडीह, कुमैठा स्टेडियम मोड़, कोठिया मोड़, रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज, श्याम बीड़ी मोड़, दुखी साह लेन ( धर्म काटा चौक), शहीद आश्रम, प्रभात खबर गली मोड़, मंदिर मोड़, डोमासी चौक (पानी टंकी मोड़), मीना बाजार फ्ववारा चौक (लक्ष्मी बाजार चौक), धोबिया गली मोड़, रानी महल चौक, देवपुरा मोड़, (दर्दमारा रोड), दुम्मा मोड़ (कोठिया), रिखिया आश्रम मोड़, देवीपुर (खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप), हिंदी विद्यापीठ मोड़, हरिहर बाड़ी मोड़, विभा भवन के नीचे बजरंग बली मंदिर, बस स्टैंड (पुराना सारवां रोड), रघुनाथ रोड (बिलासी रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी) व दुखी साह रोड में ड्रॉप बेरियर लगाया जायेगा. 32 ओपी पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे पुलिस अफसर व कांस्टेबल श्रावणी मेला में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 21 आउट पोस्ट दुम्मा, सोमनाथ भवन, सरासनी, डीएवी खिजुरिया, हिंदी विद्यापीठ, शिवगंगा, बाबा मंदिर, क्यू कंपलेक्श, नेहरु पार्क, जलसार पार्क, बीएड कॉलेज, बरमसिया, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ सर्किल, सिंघवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेलवे ओवर ब्रिज, चमारडीह, कुमैठा स्टेडियम, बेलाबगान पुलिस लाइन, त्रिकुट पहाड़ वन विभाग गेस्ट हाउस में लगाया जायेगा. 11 ट्रैफिक आउट पोस्ट कोठिया स्टैंड, चौपा मोड़, घोरमारा, हथगढ़, कोरियासा, नगर पुस्तकालय, आर मित्रा स्कूल, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी मोड़, चौधरीडीह में बनाया गया है. श्रावणी मेला एरिया में 10992 महिला व पुरुष जवानों में 1000 लाठी बल के जवान रहेंगे. आर्म्स फोर्स के 992 जवान रहेंगे. इन पुलिस जवानों को मंदिर, कांवरिया पथ, बस स्टैंड, श्रद्धालुओं के आवासन स्थल (सहित अन्य स्थानों पर तैनात किया जायेगा. जिला पुलिस के अलावा रैप, एसएसबी, जैप की डिपुटेशन की गयी है. 800 से ज्यादा पुलिस अफसरों का डिपुटेशन श्रावणी मेला में डीएसपी रैंक के 40 पुलिस अफसरों को डिपुट किया जायेगा 120 पुलिस इंस्पेक्टर, 771 एसआइ व एसआई को डिपुट किया जायेगा. 504 महिला पुलिस कांस्टेबलों का डिपुटेशन किया गया है. भीड़ कंट्रोल करने को लेकर क्विक रिस्पांस टीम पूरे मेला क्षेत्र में गतिशील रहेगी.कांवरियां पथ सहित पंडाल व बाबा मंदिर के आसपास इलाके में 350 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. आधा दर्जन ड्रोन कैमरा से मेला क्षेत्र की निगरानी होगी. ड्रोन कैमरा से दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर सहित रुट लाइन पर भी निगाह रखी जायेगी.