धनबाद: बारिश के बावजूद महाअष्टमी मेंं कोयलांचल के दुर्गापूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में रविवार को हुई बारिश दुर्गोत्सव के रंग को फीका नहीं कर सका.बारिश के बावजूद मां भक्तों का उल्लास कम नहीं हुआ. महाअष्टमी के दिन लोगों की भीड़ धनबाद के विभिन्न पूजा पंडालों में जुटी. पंडालों में आधी रात के बाद तक भक्तों की भीड़ लगी रही. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना हुई. पंडालों में पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी. पूजा पंडालों में पुष्पांजलि के समय लोगों की भारी भीड़ देखी गयी.हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर हीरापुर, बंगाली कल्याण समिति के जिला परिषद स्थित पंडाल, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर स्थित पंडाल, सरायढेला स्टील गेट, मनईटांड़ में सुबह से लेकर आधी रात तक भक्तों की भीड़ पहुंचती रही. शक्ति मंदिर में कन्या पूजन शक्ति मंदिर में महाष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर में भोग लगाने के लिए भक्तों की लंबी कतार थी. मंदिर में तीन बार भोग लगता है. भोग के बाद मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से नौ कुमारी कन्या एवं एक लोंगड़ा की पूजा हुई. सभी को पुरी-सब्जी, खीर भोजन कराया गया. सभी को चुनरी ओढ़ा कर एवं उपहार दे कर विदा किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण भंडारी, सोमनाथ पूर्ति, विपिन अरोड़ा, साकेत साहनी, अनिल दत्त बाली, प्रबंधक ब्रजेश मिश्र, गौरव अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद थे. धूप-छांव के बीच बारिश के आसार, दुर्गा पूजा व रावण दहन की रौनक पड़ सकती है फींकी असम के समीप लो प्रेशर बनने से रविवार को धनबाद व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई. अनुमान है कि 11 अक्टूबर तक बारिश होगी. इससे दुर्गा पूजा व रावण दहन की रौनक फीकी पड़ सकती है.रविवार की शाम तेज गड़गड़ाहट के साथ शहर व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम में यह बदलाव अगले 11 अक्टूबर तक जारी रहने का अनुमान है. इस दौरान धूप छांव के बीच बारिश भी होती रहेगी.मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी यहां दोपहर में बारिश हो सकती है. मौसम के सोमवार की शाम तक साफ होने की उम्मीद है. मंगलवार को दोपहर में भी बारिश की होने् की संभावना है. लोयाबाद दुर्गा पूजा मंडप में पहुंचे ढुल्लू बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो महाअष्टमी की संध्या में लोयाबाद दुर्गा मंदिर पहुंचे.एमएलए ने मां दुर्गा का दर्शन व आराधना किया. माता को चुनरी भी चढ़ाई. 9 अक्टूबर 2019 तक कार्यरत रहेगा जिला का कंट्रोल रूम कंट्रोल रूम टेलीफोन नंबर: 2311217, 100 एवं 2311807 अग्निशमन पदाधिकारी धनबाद : 9304953429 अग्निशमन पदाधिकारी झरिया : 9304953430 अग्निशमन पदाधिकारी सिंदरी : 9304953431