धनबाद: समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला रविवार आज कुछ अनोखे अंदाज में मतदान जागरूकता अभियान झरिया चिल्ड्रन पार्क के बाहर चलाया गया. जिसमें देशभक्ति गानों पर मॉडल्स ने अपने शरीर पर VOTE लिखकर आम लोगों को जागरूक किया. फिल्म केसरी से लिया गया देश भक्ति गाना "तेरी मिट्टी" पर मॉडल्स ने बीच सड़क पर कैटवॉक कर लोगों से लोकसभा चुनाव में अपील किया कि अधिक से अधिक मतदान हो सके इसके लिए खुद मतदान करेंगे . आस-पड़ोस सगे संबंधी को भी वोट करने का आग्रह करेंगे इसके साथ साथ लोकसभा से संबंधित आम जनता से सामान्य ज्ञान की ढेर सारे सवाल लोगों से पूछे गये. साथ ही पूछे गये सवालों के उत्तर देने वाले लोगों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें टोपी बटुआ चश्मा आदि उपहार दी गयी. मौके पर समाधान के संस्थापक चंदन सिंह,बिट्टू, रविंद्र, साहिल, सूरज, रोशन, दीपक, आबदा ,सोनी, स्नेहा आदि मौजूद थे.
निरसा में नुक्कड़ नाटक कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज निरसा प्रखंड के निरसा साप्ताहिक बाजार में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया. नुक्कड़ नाटक करके लोगों को मतदान की महत्ता को बतलाया गया.उन्हें बताया गया कि उनका एक वोट कितना कीमती है.अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद ना करें और सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें.
इस दौरान कलाकारों द्वारा मतदान सम्बन्धी स्लोगन लिखे बैनर के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. किसी के लालच बहकावे में आए बिना अपने बुद्धि विवेक से सही प्रत्याशी का चयन कर उन्हें वोट दें.जिससे प्रदेश का विकास हो.किसी तरह के प्रलोभन में ना आयें. लोगों को बताया गया कि वोट अवश्य दें. वोट देना सभी का अधिकार है. उनसे अपील किया गया कि देश के महापर्व में शामिल होकर मतदान करें व दुसरों को भी प्रेरित करें.
मेरा वोट मेरा भविष्य
समाधान टीम द्वारा अनोखे तरीके से ट्रेन के एसी बोगी में चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए हर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समाधान संस्था द्वारा इस कड़ी में एक अनोखे तरीके से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रेन के एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी.
देशभर में धनबाद के वोट का वोट परसेंटेज पहले स्थान में हो, इसी मुहीम को समाधान टीम द्वारा आम लोगों में वोट के प्रति जागरूकता फैलाते हुए रेलवे में सफ़र कर रहें यात्रियों को अपना वोट ज़रूर देने के लिए अपील की गयी. समाधान टीम द्वारा बोगी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें वातानुकुलित/स्लिपर बोगी में सफ़र कर रहें यात्रियों ने हस्ताक्षर कर अभियान में भाग लिया. उन्होंने यह शपथ भी लिया कि की वह भी मतदान करेंगे और अपने हर रिश्तेदार व मित्रगण को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. यात्रियों से लोकसभा चुनाव सम्बंधित कुछ सवाल पुछे गयें,सही उत्तर देने वाले यात्री को टी शर्ट, टोपी, बॉल, कलम इत्यादि उपहार स्वरूप दिया गया.
एसडीएम राज माहेश्वरम व अलौकिक ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम में समाधान टीम को सहयोग प्रदान की गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन समाधान टीम के स्वयंसेवक -बीटटु, रोशन, सोनी, आबदा, चंदन आदि द्वारा किया गया.
बाघमारा में लॉयन्स क्लब बाघमारा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
नहीं करेंगे यदि मतदान
होगा बहुत बड़ा नुकसान
लालच देकर वोट जो मांगे
भ्रष्टाचार करेगा आगे।
लोकतंत्र का भाग्य विधाता
होता जागरूक मतदाता ।
धनबाद: बाघमारा में लॉयन्स क्लब द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया. लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया. लोगों को ताया गया कि उनका एक वोट कितना कीमती है. अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद ना करें और सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें.
क्लब के सदस्यों द्वारा मतदान सम्बन्धी पोस्टर -बैनर के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.किसी के लालच बहकावे में आये बिना अपने बुद्धि विवेक से सही प्रत्याशी का चयन कर उन्हें वोट दें.जिससे प्रदेश का विकास हो.किसी तरह के प्रलोभन में ना आयें. लोगों को बताया गया कि वोट अवश्य दें. वोट देना सभी का अधिकार है. लोगों से अपील किया गया कि देश के महापर्व में शामिल होकर मतदान करें व दुसरों को भी प्रेरित करें. रैली में ग्रामीण सहित दिव्यांग जन भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
मेरा वोट मेरा भविष्यFollow us on - facebook,twitter,YouTube, Instagram@dprodhanbadJoin sveep -2019 on www.facebook.com*