धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे नवरात्रि पर डांडिया गरबा प्रोग्राम

धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे नवरात्रि उत्सव पर शनिवार को डांडिया गरबा प्रोग्राम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम की चीफ गेस्ट पूर्णिमा नीरज सिंह,रेणु दुदानी, गरिमा जालान थे.चीफ गेस्ट ने संयुक्त रुपसे दीप प्रज्जवलित कर के गरबा प्रोग्राम की शुरुआत की.

बच्चों ने शानदार स्वागत गीत तथा गरबा नृत्य की प्रस्तुति की.बच्चो के नृत्य ने सभी अतिथियो का मन मोह लिया.पूर्णिमा नीरज सिंह ने इन बच्चों से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा की वे पहली बार पहला कदम स्कूल मे आई है.इन बच्चो से बड़ा ईश्वर इस दुनिया मे कोई भी नही और इनकी सेवा ईश्वर की सेवा है. रेणु दुदानी ने कहा की ये ऐसी जगह है जहा से वापस जाने का मन ही नही करता.गेस्ट ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल की भरपूर प्रशंसा की.

कोलकाता के brij mohan garudia ने आज ही स्कूल मे डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किया.अब डिजिटल शिक्षा का लाभ ये दिव्यांग बच्चे भी उठा सकेंगे.पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल का सदैव यही प्रयास रहा की ये दिव्यांग बच्चे कभी भी किसी भी क्षेत्र मे सामान्य बच्चों से पीछे ना रहे.आज के कार्यक्रम के बाद बच्चों ने अल्पाहार का भी लुत्फ़ लिया.पहला कदम परिवार अतिथियो का आभार प्रकट करते है.