धनबाद: महासप्तमी पर दुर्गापूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार महासप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर से लेकर कोलियरी व ग्रामीण इलाकों में पूजा पंडाल में लोग मां के दर्शन व पूजन के लिए जुटे. बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कतरा, बाघमारा व बरोरा समेत कई जगहों पर पूजा पंडाल का उदघाटन किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद एमएलए राज सिन्हा, सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल, कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह, युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत राज ने भी अलग-अलग जगहों पर पूजा पंडाल का उदघाटन किया. [caption id="attachment_39683" align="alignnone" width="300"] उदघाटन करते ढुल्लू महतो.[/caption] ढुल्लू महतो महेशपुर दुर्गा पूजा पंडाल, कतरास माल गोदाम पूजा पंडाल समेत अन् य जगहों पर पंडाल का उदघाटन किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भूली समेत अन्य जगहों पर पूजा पंडाल का उदघाटन किया. बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने भूली ई ब्लॉक मे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. [caption id="attachment_39685" align="alignnone" width="300"] कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह.[/caption] झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज ने न्यू विकास दुर्गा पूजा कुम्हारपट्टी मनईटांड़ पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर कांग्रेस लीडर पप्पू पासवान के साथ समिति के अध्यक्ष अजय मंडल, कमलेश मिश्रा, छोटे सिन्हा, दिनेश दिवान, सुनील कुमार ,सोनू राउत, सुरेश सिंह, रिंकू दास इत्यादि उपस्थित थे. [caption id="attachment_39686" align="alignnone" width="300"] अभिजीत राज.[/caption] अभिजीत ने श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुज़ा कमिटी भुली डी ब्लॉक में पंडाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष प्रिंस पासवान, रवि कुमार, मान सिंह, विवेक शर्मा, पंकज सिंह, बबलू सिंह इत्यादि मौजुद थे. डीसी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर  आपात एवं अप्रिय घटना को रोकने हेतु दिशा निर्देश जारी किया धनबाद:दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी आपात एवं अप्रिय घटना को रोकने हेतु डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार अमित कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 की उपधारा (2) (iv) (v) (x) (ix) एवं (xx) के अंतर्गत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.निर्देश के अनुसार दुर्गा पूजा आयोजन करने वाले सभी पंडालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित एवं संभावित भीड़ को नियंत्रण करने के समुचित उपाय करना है. विधि व्यवस्था बनाये रखने का हर संभव प्रयास करना, अत्याधिक भीड़ की स्थिति में विशेष ध्यान रखना एवं किसी तरह की अफवाह को रोकने का निर्देश दिया है. डीसी सभी पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ एकत्रित नहीं करने एवं लोगों को पूजा पंडालों में विद्युत तारों एवं अन्य विद्युत उपकरणों के संपर्क में न आने तथा पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीसी ने निर्देश दिया है कि पूजा समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक आग से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित होने चाहिए.सभी पूजा पंडालों में आपातकालीन वैकल्पिक मार्ग को आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में आगमन एवं निकास का मार्ग स्पष्ट रूप से साइन बोर्ड के द्वारा प्रदर्षित होना चाहिए तथा सभी पंडालों में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कतार सुनिश्चित करने का निर्देश है.उन्होंने उपरोक्त निर्देशों के आलोक में सभी वर्णित बिंदुओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. किसी भी प्रकार के आपदा स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.दुर्गा पूजा के दौरान धनबाद शहर एवं आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पंडाल बनाए जाते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान आग, दुर्घटना एवं भगदड़ जैसी हादसों से बचने के लिए दुर्गा पूजा समिति सुरक्षा निर्देश का पालन अवश्य करें. पंडाल में प्रवेश एवं विकास द्वार के अलग-अलग रास्ते रखें. प्रवेश एवं निकास द्वार पर पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर का व्यवस्था करें. मुख्य एवं निकास द्वार कम से कम 5 मीटर चौड़ा रखें. पूजा पंडाल में प्रवेश कतार लगाकर कराएं तथा पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था करें. निकास के रास्ते का जगह-जगह पर तीर के निशान संकेत से प्रदर्शित करें जिससे आम जनता को किसी इमरजेंसी के समय सुनिश्चित निर्देश में मदद मिले. भगदड़ के बचाव के लिए भीड़ प्रबंधन का योजना पहले से बनाकर रखें एवं उसे प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ साझा करें. पंडाल में बिजली की वायरिंग किसी योग्य एवं प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन से कराएं एवं हमेशा आई एस आई मार्क के कॉपर तार का ही प्रयोग करें.नंगे तार पर अच्छी प्रकार से टेप लगाकर रखें एवं उसे पहुंच से दूर रखें. कुर्सी पर बैठने के लिए बनाए गए दो पंक्तियों के बीच कम से कम 2.5 फिट का अंतर रखें एवं सीट के दोनों और कम से कम 2.5 मीटर का स्थान रखें. पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ को एकत्रित करके ना रखें. रसोई को पंडाल से कम से कम 20 मीटर दूर रखें. पंडाल के आसपास एवं आग संभावित क्षेत्र के आसपास पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र, पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें. दुर्गा पूजा समिति पूजा शुरू होने से पूर्व अपने निकटतम फायर स्टेशन से आग से बचाव का अनापति प्रमाण पत्र आवश्य प्राप्त करें. दुर्गा पूजा समिति के कर्मचारी एवं वॉलिंटियर आग से बचाव एवं फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग किस प्रकार करना है इसकी जानकारी अवश्य रखें. पंडाल में प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखें। प्रत्येक पंडाल में प्राथमिक चिकित्सा किट होना अनिवार्य है. प्रत्येक पंडाल में पार्किंग की व्यवस्था रखें. किसी भी आपातकाल से बचने एवं सुरक्षित निकासी हेतु वैकल्पिक मार्ग पहले से चिन्हित कर रखें. कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं चेतावनी देते रहें और इमरजेंसी नंबर को जगह-जगह प्रदर्शित करें. रात्रि 10:00 बजे के बाद धवनी-विस्तारक यंत्र का प्रयोग ना करें. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए पंडालों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाकर रखें. अग्निशमन एवं एंबुलेंस के लिए आने जाने के लिए पर्याप्त रास्ता खुला रखें. पंडाल सड़क के किनारे ना बनाएं ध्यान रखें कि पंडाल से यातायात प्रभावित ना हो. इमरजेंसी फोन नंबर पुलिस सहायता-100, अग्निशमन-101, कंपोजिट कंट्रोल रूम 0326-2311217, 0326-2311100, 0326-2311807