बिहार:सीतामढ़ी जेल में कुख्यात पिंटू तिवारी का बर्थडे सेलेब्रेशन, VIDEO VIRAL, सात जेल स्टाफ सस्पेंड, 11 कैदियों के खिलाफ एफआइआर

  • डॉन ने जेल में बर्थ डे पार्टी में दोस्तों के साथ खूब मस्ती किया
  • केक कटा, गिफ्ट लिये,जमकर चली पार्टी
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा की बर्थ डे पार्टी मनी. पार्टी में मटन-मछली से लेकर मिठाई की भरपुर व्यवस्था थी.घर की तरह बैलुन लगाकर केक काटे गये.जेल में पिंटू के बर्थ डे सेलब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है. सीतामढ़ी जेल सुपरिटेंडट राजेश कुमार राय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले में डॉन पिंटू समेत 11 बंदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. मिथिलेश मिश्र ने जेल सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार राय को शो कॉज किया है.मामले की जांच का आदेश दिया है और रिपोर्ट मांगी है.जेल आइजी से निर्देश पर मुजफ्फरपुर के जेल सपुरिटेंडेंट राजीव कुमार ने सिंह बीती रात सीतामढ़ी जेल में चेर कर नौ एनड्रायड मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद की है. शिवहर निवासी पिंटू तिवारी दरभंगा के चर्चित इंजीनियर डबल मर्डर केस में आरोपी है.पिंटू नॉर्थ बिहार के बिहार के चर्चित क्रिमिनल संतोष झा व मुकेश झा गैंग का एक्टिव गुर्गा रहा है.संतोष के साथ बर्थ डे सेलेब्रेशनकरते वीडियो में नजर आने वाला धीरज जायसवाल बैरगनिया (सीतामढ़ी) के चर्चित राजा बाबू मर्डर केस में आरोपित है. वीडियो में पिंटू के साथ एक और कुख्यात सत्येंद्र ठाकुर भी नजर आ रहा है.पिंटू तिवारी को वर्ष 2016 में 11 अप्रैल को पटना एसटीएफ ने पटना के कारगिल चौक के पास से अरेस्ट किया था. जेल में केक कटा, गुब्बारे लगे व मोबाइल से सेल्फ ली गयी सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात पिंटू तिवारी ने 28 अगस्त को अपना बर्थ डे मनाया.पिंटू के बर्थ डे सेलेब्रेशन के लिए जेल में केक लाया गया.पिंटू ने केक काटा और कैदियों को खिलाया.जेल में पार्टी का भी आयोजन किया गया,जिसमें पिंटू के करीबी कई कुख्यात कैदी शामिल हुए.बर्थ डे पार्टी के दौरान पेड़ पर गुब्बारे लगाये गये थे.लगभग दो घंटे तक चले बर्थ डे सेलब्रेशन के दौरान जेल के अंदर कैदियों ने मोबाइल से जमकर सेल्फी ली.कैदियों ने पिंटू को गिफ्ट भी दिये. वीडियो वायरल के बाद जांच शुरू वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन हरकत में हैं. जेल आइजी ने जांच का आदेश दिया है. जेल सुपरिटेंडेंट ने जांच बाद 11 कैदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.सुपरिटेंडेंट ने पहली जांच में दोषी पाते हुए चार कक्षपाल और तीन उप कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया है.अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जेल के अंदर इस तरह का कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सका.जेल में बर्थ डे आयोजन के लिए सामान कैसे आया.