बिहार: एक्स सीएम लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सावन में‍ धरा शिव का रूप, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

तेज प्रताप यादव सावन में भगवार शिव की भक्ति में डूबे तेज प्रताप भगवान शिव का रूप धारण सोमवार को किया रुद्राभिषेक तेज प्रताप ने खुद ही इस विडियो और फोटो पोस्‍ट किया है जो वायरल हो रहा है पटना: बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी के बड़े बेटे एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव सावन में भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं. तेज प्रताप सावन की पहली सोमवारी को भगवान शिव का रूप धारण बाबा भोले का रुद्राभिषेक किया. तेज प्रताप ने खुद ही इस्‍टाग्राम पर इस विडियो और फोटो पोस्‍ट किया है जो वायरल हो रहा है. [caption id="attachment_35956" align="alignnone" width="300"] रुद्राभिषेक करते तेज प्रताप.[/caption] तेज प्रताप नेसावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की वेशभूषा में वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच रुद्राभिषेक के फोटो को पोस्‍ट कर इस्‍टाग्राम पर लिखा, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.' [caption id="attachment_35914" align="alignnone" width="300"] शिव के वेष में तेज प्रताप यादव.[/caption] तेज प्रताप ने 22 जुलाई को अपने आवास में स्थित मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भगावन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान उन्होंने पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटी हुई थी. पूरे शरीर में भस्म लगाया था. मृगछाला धारण कर वे बिल्कुल भगवान शंकर का अवतार लग रहे थे. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. तेज प्रताप पिछले साल पटना में 'शिव अवतार' में नजर आये थे. सावन महीने में शिव की पूजा के लिए देवघर निकलने से पहले तेज प्रताप ने पटना में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उनकी वेश-भूषा चर्चा का विषय बन गयी थी.शिव की तरह कमर पर बाघ की खाल जैसा कपड़ा लपेटे और गेरुआ पोशाक पहने तेज प्रताप ने शिवभक्तों के साथ मंदिर में पूजा की थी.वह शंख भी बजाते नजर आये थे. तेज प्रताप एक बार श्रीकृष्ण का रूप धरकर भी कृष्ण की पूजा कर चुके हैं. वृंदावन में गायों के बीच मुरली बजाती उनकी तस्‍वीर वायरल हुई थी.