पटना: बिहार में सोमवार की देर रात दो मुखिया की मर्डर कर दी गयी है. बखित्यारपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में व्यवसायी समेत दो लोग घायल हो गये हैं. मौके पर एक युवक की मौत हो गयी है. भोजपुर जिले के गड़हनी पुलिस स्टेशन एरिया के संहगी गांव में देर रात क्रिमिनलों ने मुखिया अरुण सिंह (48) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी. बांका जिले के अमरपुर फतेहपुर गांव के मुखिया रविन्द्र दास की भी मर्डर कर बॉडी फेंक दी गयी थी.
भोजपुर में मुखिया की मर्डर से आक्रोशित ग्रामीणों मंगलवार सुबह से सड़क जाम कर हंगामा किया. मुखिया अरुण सिंह सोमवार की रात अपने गांव के ही अनिल सिंह के दरवाजे पर बैठे थे. मौके पर गांव के कई लोग मौजूद थे.मौके पर आर्म्स से लैश क्रिमिनल पहुंचे और मुखिया को गोली मारकर भाग निकले. क्रिमिनलों द्वारा फायर की गयी गोली मुखिया की कनपटी में लगी. लोगों मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस मुखिया की मर्डर को पहले से चली आ रही रंजिश से जोड़कर देख रही है. मुखिया के मर्डर से गांव में टेंशन है. भोजपुर एसपी सुशील कुमार एवं सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस टीम क्रमिनलों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है.

सड़क जाम हंगामा
ग्रामीणों ने भोजपुर में मुखिया की मर्डर के विरोध में मंगलवार की सुबह से गड़हनी में आरा-सासाराम मेन रोड को जाम कर हंगामा करने लगे. जाम कर रहे लोगों के साथ सीपीआइ मामले के भी लोग हैं. पुलिस के सीनीयर अफसर मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर जाम हटवाया है. पीड़ित पक्ष की कंपलेन पर मामले में एफआइउआर दर्ज की गयी है.
बांका में मुखिया की मर्डर
बांका जिले के अमरपुर फतेहपुर गांव के मुखिया रविन्द्र दास की मर्डर कर दी गयी है. मुखिया की बॉडी मंगलवार की सुबह भागलपुर के सबौर के सरधो में फेंका मिला है. सरधो गांव में मखिया की बेटी और बहन की ससुराल है. मखिया सोमवार को बेटी की ससुराल गये थे.
बख्तियारपुर के होटल में भूमि विवाद में अंधाधुंध फायरिंग
क्रिमिनलों ने पटना के बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के फोरलेन स्थित एक टी स्टॉल पर मंगलवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग की. भूमि विवाद में हुई इस फायरिंग में चाय व्यवसायी की मनोज कुमार की मर्डर की कोशिश थी. फायरिंग में व्यवसायी मनोज व जोगेंद्र घायल हो गये. वहां चाय पीने आये राजीव कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. मामले में बख्तियापुर पुलिस स्टेशन में राज नारायण यादव उर्फ टेंपू यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि मनोज कुमार और राज नारायण यादव उर्फ टेंपू यादव के बीच 32 कट्ठा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. मनोज का बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर 'चंदन टी स्टॉल' है. बोलेरो सवार क्रमिनलों ने मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे अंधाधुध फायरिंग की. फायरिंग में दुकान पर चाय पीने आये बेगूसराय निवासी राजीव कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. फायरिंग में जख्मी मनोज व जोगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालिक मनोज के पैर और जोगेंद्र के हाथ में गोली लगी है.मनोज का कहना है कि राजनारायण व उसके गुर्गो ने फायरिंग की है.मनोज के अनुसार पहले भी दो बार उसकी दुकान पर हमला किया जा चुका है.