बिहार: भीषण गर्मी और लू के चलते अब तक की 60 से ज्यादा लोगों की मौत

गर्मी और लू के चलते औरंगाबाद, नवादा और गया में 30 मौतों की आधिकारिक पुष्टि गया में 25, नवादा में 8, गया में 15 और पटना में 3 लोगों की गर्मी और लू से मौत सीएम ने गर्मी से मौतों पर खेद जताया, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि, कई लोगों की हालत गंभीर पटना: बिहार में भीषण गर्मी व लू के चलते बिहार में एक दिन में करीब अब तक लगभग 60 लोगों की मौत हो गयी है. शनिवार को ही 30 लोगों की जान चली गयी थी. औरंगाबाद में लू के चलते 26 लोगों की मौत हुई है. सीएस डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में कम से कम 30 लोग का अभी गर्मी की बीमारियों के चलते इलाज चल रहा है. 10 की हालत गंभीर है. नवादा के डीएम कौशल कुमार ने हीटस्ट्रोक के कारण जिले में तीन मौतों की पुष्टि की. वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम ने गया में एक मौत की पुष्टि की है. डाक्टरों की मानें तो लू से वायरल फीवर आया। मरने वाले अधिकांश मरीजों को 102 से 108 डिग्री तक बुखार था. 108 डिग्री बुखार देखकर सदर अस्पताल के डॉक्टर हैरान रह गये. अमूमन 108 डिग्री बुखार नहीं होता है. पेसेंट सदर अस्पताल आते गए और चंद मिनट में उनकी मौत होती चली गयी. डॉक्टर एंटीबायोटिक और बुखार की दवा दे रहे थे, लेकिन मरीजों पर कोई असर नहीं हो रहा था. लू से बेहाल मरीज शरीर में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते रहे। अस्पतालों में करीब 100 मरीजों का इलाज चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने औरंगाबाद, नवादा और गया में गर्मी के चलते हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने गर्मी से मौत पर दुख जताते हुए लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है. उन्होंने पटना में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हीटस्ट्रोक से लोगों की मौत हो रही है. मैं लोगों को सलाह दूंगा कि जब तक तापमान कम न हो घर से बाहर न निकले. भीषण गर्मी से दिमाग पर असर पड़ता है और फिर इससे कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं. बिहार सरकार ने शनिवार को कहा कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शहर में सभी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे. ऑफिसियल प्रेस रिलीज के अनुसार पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि बीते कुछ दिनों से लू की स्थिति को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे. यह दूसरी बार है जब जिला प्रशासन ने मौसम की वजह से स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को रद्द किया है. इससे पहले नौ जून को जिलाधिकारी ने 16 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था.बिहार में पिछले 10 साल में शनिवार को अधिक गर्मी रही. लू ने लोगों को बेहाल कर दिया. पटना का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सामान्य से 9 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. पिछले 48 घंटे अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पटना के अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकार्ड 46.6 डिग्री है जो 9 जून 1966 को रिकॉर्ड किया गया था.गया का तापमान 45.2 डिग्री रहा.