बिहार: मुजफ्फरपुर में ताश खेलने में मशगूल था गेटमैन, संपर्क क्रांति और बोलेरो में मार दी टक्कर

मुजफ्फरपुर: हाजीपुर लाइन पर गोरौल व भगवानपुर के बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल रेलवे गुमटी संख्या 40 पर तैनात गेटमैन ताश खेलने में मगन था और तभी वहां से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुजर गई. इस दौरान गुमटी पार कर रही एक बोलेरो के पिछले हिस्से में दरभंगा से नई दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ने टक्कर मार दी. इस पर बोलेरो कुछ आगे बढ़ गई और ट्रेन में फंसने से बच गई. माजरा समझने के बाद कुछ लोगों ने गेटमैन की पिटाई कर दी. इस पर वह फरार हो गया. माहौल शांत होने के बाद वह वापस गुमटी पर आया. घटना की सूचना पर आरपीएफ व यातायात निरीक्षक पहुंचे. यातायात निरीक्षक ने जायजा लेने के बाद उक्त गुमटी से उसे हटाकर दूसरे गैटमैन की तैनाती की. 110 किमी की स्पीड से चल रही थी ट्रेन बताया गया कि मुजफ्फरपुर होकर दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 110 किमी की रफ्तार से चल रही थी. गोरौल से रेलवे गुमटी संख्या 40 पर तैनात गेटमैन को ट्रेन आने की सूचना दी गई, लेकिन उसने गुमटी बंद नहीं की. वह केबिन में चार लोगों के साथ बैठकर ताश खेलने में मशगूल रहा. इसी बीच एक बोलेरो गुमटी को पार करने लगी. तब तक ट्रेन नजदीक पहुंच गई. गेट पर कोई संकेत नहीं मिलने पर चालक हॉर्न देकर ट्रेन को गुमटी से पार करने लगे. जल्दबाजी में बोलेरो के चालक ने भी गुमटी पार करने की कोशिश की, लेकिन पिछला हिस्सा इंजन से टकरा गया. घटना के बाद आक्रोशित चालक ने केबिन तक पहुंचकर हंगामा कर गेटमैन को खोजा तो वह साथियों के साथ ताश खेलता मिला. इसी बीच अन्य लोग भी पहुंच गए और उसकी पिटाई कर दी. गेटमैन ने कहा कि स्टेशन मास्टरों ने ट्रेन की सूचना नहीं दी. इसलिए गेट बंद नहीं किया. शिकायत मिलने पर डीआरएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी.